उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी ब्लॉक चोलापुर, गांव महमूदपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 1 साल से हैंडपंप बिगड़ा हुआ है। अगर हैंडपंप में पानी आता भी है तो वह पीने लायक नहीं होता। यहां के लोगों का कहना है कि हैंडपंप देखने में तो अच्छा है लेकिन पानी पीने लायक नहीं है। जो भी व्यक्ति पानी पीयेगा वह बीमार हो सकता है। वह आगे कहते हैं कि, ‘ शुक्र है स्कूल में बच्चे नहीं है नहीं तो उन्हें पानी पीने से कौन रोकता। वह कहीं ना कहीं से पानी पी ही लेते।’ कई बार शिकायत की लेकिन विभाग की तरफ से कुछ भी नहीं किया गया।
ये भी देखें : गाँव में सफाई नहीं, हैंडपंप भी ख़राब! और कितनी समस्याएं झेलेंगे ग्रामीण?
स्कूल के प्रिंसिपल रामाश्रय यादव का कहना है कि देश में पानी पीने योग्य नहीं है और हम लोग पानी कहीं और से लेकर आते हैं लेकिन आसपास के लोग कभी-कभी स्कूल से पानी ले जाते हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने शिकायत तो की है देखतें हैं प्रशासन कब तक काम करती है।
बी.आर. सी के अधिकारी बृजेश कुमार राय का कहना है कि अभी उनकी दो दिनों पहले ही जॉइनिंग हुई है। अगर ऐसी स्थिति है तो वह जल्द से जल्द इसको लेकर कार्य करेंगे।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)