वाराणसी: लॉकडाउन में भीड़ इकट्ठी होते देख कमिशनर ने बंद कराया खाना वितरण :जिला वाराणसी में कोरोना वायरस महामारी बिमारी को देखते जो पूरे देश में लॉक डाउन है और जरुरत मद के लोगों को राशन खाना के पैकेट को प्राईवेट संस्था के लोगों ने आगे आये और बाट रहे थे लेकिन जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा डी.एम ने आदेश जारी किया है की खाना पर रोक लगा दिया गया है । इनका कहना है जमा पर भोजन बट रहा है लोग इकठा हो जा रहे छिना झपटी हो रहा जगह जगह भीड़ को देख तो यह फैसला लिया गया है कि सभी पास किया गया आज से खाली सरकारी लोग करेगे वितरण जहा नहीं पहुच पा रहा है वह लोग उन लोगों को तीन हेल्पलाइन नम्बर है 0542-2283305 और जिन्हें भोजन कि आवशकता है तो इस 0542-228306 निरात्रितो के लिये भोजन सहायता प्रदान करने के लिए है और हर जगह पर थाना के दौरान उन इलाका में पहुचे गा और जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है यहा के लोगों का कहना है हम लोग को तो पढ़े लिखे नहीं है और कैसे फोन करे नम्बर भी नहीं है पता यह पर आये हैं कि पाच परिवार है हम लोगो के पास तो राशन कार्ड भी नहीं है आब कैसे चलेगा हमारा पेट और बच्चो का एक दिन में एक बार भोजन एक पैकेट मिला है और आज तो दोपहर हो गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है यहा के कमिशनर दीपक अग्रवाल ने भ्रमण करते कई महिलाओं को देखा कि इकठा है और पालन नहीं कर रहे है तो उन महिलाओं को धमकाया उस हेल्पलाइन नम्बर को 1077 बताया कि आप लोग घर में रहे जब जरुरत पड़े तो इस नम्बर का काल करिये आप तक सुविधाएं पहुचाये जायेगी