खबर लहरिया जवानी दीवानी वाराणसी का अनोखा बैंक, जहाँ बच्चे ही मैनेजर, कैसियर और खाताधारक भी

वाराणसी का अनोखा बैंक, जहाँ बच्चे ही मैनेजर, कैसियर और खाताधारक भी

23 नवम्बर 2018, ज़िला वाराणसी

वाराणसी ज़िले के हुकुलगंज इलाके में स्थित एक ऐसा अनोखा बैंक है जो 10 सालों से नन्हे-मुन्ने बच्चों में बचत की एक अच्छी आदत को विकसित कर रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बैंक को बच्चे ही संचालित करते हैं। ये बैंक पूरी तरह से बैंकिंग प्रणाली पर ही काम करता है। अभी तक इस बैंक में कुल 1838 खाताधारक हैं। इस बैंक के ज़रिये बच्चे अपनी पढाई पर इन पैसों को खर्च करते हैं। नोटबंदी के दौरान भी इन बच्चों ने लोगों की काफी मदद की है।