खबर लहरिया खेती वाराणसी : किसानों को हक दिलाने के लिए अपना दल ने निकाली रैली

वाराणसी : किसानों को हक दिलाने के लिए अपना दल ने निकाली रैली

जिला वाराणसी के सारनाथ में अपना दल के लोगों ने महाबोधि इंटर कॉलेज के सामने से पदयात्रा ट्रेक्टर रैली निकली। इसके साथ ही कम से कम 1200 किलोमीटर की दूरी तय की है। यह रैली प्रतापगढ़, प्रयागराज, गंगापुर फतेहपुर होते हुए मिर्जापुर तक जाकर स्थापित होगी।

ये भी देखें :

यूपी गौशाला योजना के बाद भी अन्ना जानवर कर रहें किसानों की फसलें बर्बाद, कौन ज़िम्मेदार?

इस पद यात्रा ट्रैक्टर रैली का उद्देश्य किसानों को अधिकार दिलाना है। वह लोग 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अलग-अलग जनपदों में जाएंगे। यात्रा के दौरान सारनाथ थाने के सीओ द्वारा उन्हें यात्रा निकालने से रोक दिया गया। इसी को लेकर वह लोग धरने पर बैठे हैं जबकि धरने को लेकर उन्होंने पहले ही विभाग में सूचना दे रखी थी। वह कहते हैं कि उन्होंने प्रशासन से लिखित में मांग की है कि 24 घंटे में वह उन्हें बताएं की पदयात्रा कहां से निकाली जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो वह लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।

ये भी देखें :

महोबा : रात भर इंतज़ार करने के बाद भी किसानों को नहीं मिली खाद 

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)