योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं। 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले में 35 करोड़ पौधरोपण करने के महाअभियान की शुरुआत की। वहीं जनता ने सरकार पर विकास को लेकर सवाल उठाया।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचे। इसके साथ ही सीएम योगी ने जिले में 35 करोड़ पौधे लगाने का भी शुभारंभ किया। इस बीच सबसे बड़ा सवाल जो सामने आया, वह यह था कि आखिर योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर जनता का क्या कहना है? सरकार जनता के वोट से बनी है लेकिन योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल के 100 दिन कैसे गए, यह बात जनता से ही नहीं पूछी गयी।
अगर राज्यों के अलग-अलग जिलों में विकास की बात करें तो विकास का वादा तो सरकार का मुख्य व चुनावी मुद्दा था। खबर लहरिया ने अपनी रिपोर्टिंग में पाया कि चाहें वह चित्रकूट जिला हो, वाराणसी हो या फिर अयोध्या इत्यादि। इन सभी जिलों में लोग अभी भी सड़क, पानी, आवास, शौचालय की सुविधाओं से दूर हैं। जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। शौच के शौचालय नहीं है। सिर पर छत नहीं। पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं है। वहीं इन सभी समस्याओं के निपटारे के लिए यूपी सरकार द्वारा राज्य में कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं पर ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं का उतना लाभ देखने को नहीं मिला।
सरकार दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने की ख़ुशी तो मना रही है पर जनता का रुख कुछ और ही नज़र आ रहा है। वहीं 7 जुलाई को पीएम मोदी भी वाराणसी जिले के दौरे पर आ रहें हैं जिसका संबंध नई परियोजनाओं की शुरुआत और योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने से जुड़ा हुआ है। ऐसे में खबर लहरिया ने वाराणसी जिले के लोगों से योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने को लेकर बात की। उनकी राय जानी कि आखिर योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उनके क्या विचार है? जिले में कितना बदलाव आया या काम हुआ। वहीं विपक्ष की कांग्रेस पार्टी भी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर अपनी राय देने से पीछे नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने भी योगी सरकार 2.0 के सौ दिन पूरे होने पर तंज कसते हुए अपनी बात रखी।
ये भी देखें – वाराणसी जिले में 7 जुलाई को पीएम मोदी का दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
योगी सरकार 2.0 के सौ दिन पर जनता की राय
खालिसपुर गांव की सोनम का कहना था कि सरकार के 100 दिन पूरे हुए हो या 5 साल, गरीबी तो वैसे की वैसी है। गरीब दर-दर की ठोकरें खा रहें हैं। जब खबर लहरिया ने पूछा कि इन 100 दिनों में उन्हें क्या बदलाव देखने को मिला या क्या बदलाव आया। जवाब यह था कि, “यह बदलाव आया है कि जिसके घर में मोटरसाइकिल है उसका राशन कार्ड जाएगा। बस यही बदलाव ग्रामीण क्षेत्रों में सुनने को मिल रहा है। गरीबों को रोटी, कपड़ा, मकान चाहिए। वह तो दिख नहीं रहा तो मैं क्या कहूं कि 100 दिन बीते या आठ साल।”
मुनारी ग्राम पंचायत की पुनिया की मानें तो कहने को हज़ारों योजनाएं हैं। इसके बाद भी न तो उनके पास आवास है और न ही शौचालय। बस प्रधान के चक्कर काटते रहते हैं। सिर्फ जनसभाएं होती हैं। उन्हें राशन भी पूरा नहीं मिल रहा।
सरकार पर आरोप लगाते हुए पुनिया कहती हैं,” उन्होंने अपने अधिकारियों से कभी रिकॉर्ड माँगा? किस गांव में विकास हुआ है और किस में नहीं। बस अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं। कहते हैं, बजट पास है, सौगात देंगे तो कहाँ है वो सौगात? गरीबी मिटाने की बात होती है लेकिन यहाँ तो उल्टा चल रहा है। हर चीज़ की महंगाई व बेरोज़गारी बढ़ रही है।”
ये भी देखें – MP Nagar Nikay Chunav 2022 : पानी व विकास की समस्या को दूर करने हेतु चुनाव बहिष्कार को भी तैयार लोग
“उप्र भाजपा सरकार : 100 दिन चली अढ़ाई कोस” – कांग्रेस
यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनने से भाजपा का दबदबा और बढ़ गया। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विपक्षी पार्टियां भी अपने विचार प्रस्तुत कर रही हैं। ऐसे में वाराणसी जिले की महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौधरी ने, “उप्र भाजपा सरकार : 100 दिन चली अढ़ाई कोस” करके एक पोस्टर ज़ारी किया है। पोस्टर में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार के विफल वादों को दर्शाया गया है।
किसानों को लेकर सरकार ने घोषणा पत्र में कई राहत की योजनाएं सूचित की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इंगित किया कि किसानों को वह चीज़ें मिली ही नहीं।
कुल मिलाकर, योगी सरकार 2.0 के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा पौधरोपण का अभियान चलाना वातावरण के लिए एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। वहीं सरकार इन सौ दिनों में अपने किये हुए वादों को किस हद तक पूरा कर पाई है, यह अभी भी सवाल है।
इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – चित्रकूट : गंदे तालाब के पानी से फ़ैल रहीं बीमारियां
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’