खबर लहरिया Blog उत्तर प्रदेश : महिला टीचर को स्कूल में डांस करना पड़ा महंगा, हुई निलंबित

उत्तर प्रदेश : महिला टीचर को स्कूल में डांस करना पड़ा महंगा, हुई निलंबित

महोबा/फिरोज़ाबाद
उत्तर प्रदेश के महोबा और फिरोज़ाबाद जिले में स्कूल में टीचर को डांस करना महंगा पड़ा है। वैस तो आप को ज्यादातर लोग हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गानों को गुनगुनाते हुए मिल जाएंगे, लेकिन सपना चौधरी के इसी गाने पर डांस करने की सज़ा टीचर को सस्पेंड होकर चुकानी पड़ी है।

पहली खबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिला स्थित एक प्राइमरी सरकारी स्कूल का है। यहां दो महिला टीचर व दो पुरुष टीचर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीत ‘गोली चल जावेगी’ पर स्कूल में डांस कर रहे थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीते बुधवार यानि 04 मार्च को चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

महोबा ज़िले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) महेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शिक्षक और दो शिक्षिकाएं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीत ‘गोली चल जावेगी’ की धुन पर क्लासरूम के अंदर डांस करते स्पष्ट तौर पर देखे जा रहे हैं।

https://www.facebook.com/ashishsagar.dixit/videos/pcb.4230903516935175/4230903266935200/?type=3&theater

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि, ‘सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) क्षमा पांडेय से इस वीडियो की सत्यता की जांच कराई तो यह कबरई की काली पहाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निकला। महेश प्रताप सिंह बताते हैं कि, ‘कक्षा में डांस करने का प्रथमदृष्टया आरोप साबित होने पर प्रधानाध्यापक केशव प्रजापति, सहायक अध्यापिका सरिता पाल, निधि गुप्ता और विनोद प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।’

दूसरी खबर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से है, यहाँ के नारखी ब्लॉक में निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला टीचर ने क्लास रूम में सपना चौधरी के गाने पर डांस किया था। डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला टीचरों को क्लासरूम में सपना चौधरी के एक गाने पर डांस करना भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इस मामले में छह महिला टीचरों को निलंबित कर दिया है और आठ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

https://www.facebook.com/ashishsagar.dixit/videos/pcb.4230903516935175/4230903403601853/?type=3&theater

फिरोजाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नगला बीच की सहायक अध्यापक रीमा यादव को निष्ठा प्रशिक्षण स्थल पर नृत्य कर विभागीय छवि धूमिल करने एवं अध्यापक आचरण नियमावली का उल्लघंन करने एवं दायित्व का निर्वहन न करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर निलंबित किया है। रीमा ने प्रशिक्षण के बाद एक कक्ष में हरियाणवी गाने पर नृत्य किया था।

इस विडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कहीं पर इन महिला टीचर को बुरा भला कहा जा रहा है तो कहीं पर इनके डांस की सराहना हो रही है। कुछ लोगों को महिला टीचर के गाने में अश्लीलता नज़र आ रही है तो कुछ लोग इसे एक तरह से शिक्षा की तरह देख रहे हैं, लेकिन सवाल वही है कि, डांस करना इतना बुरा है कि महिला टीचरों को अभद्र कहा जाय?

इस समाज को हमेशा महिलाओं में अश्लीलता ही नज़र क्यों आती है? क्यों लोगों ने ये नहीं सोचा कि, हो सकता है ये किसी कार्यक्रम का हिस्सा हो, हो सकता है कि कार्यक्रम का हिस्सा हो? इस विडियो को शेयर करने से पहले और महिलाओं को बुरा कहने से पहले ये सोचना चाहिए कि सपना चौधरी के डांस पर सीटी बजाकर देखने वाले कौन लोग हैं? क्या उन्हें अश्लील नहीं कहनी चाहिए।