खबर लहरिया Blog यूपी : युवा लड़कियों ने सीएम के नाम लिखा पोस्ट कार्ड, सुरक्षा व शिक्षा की करी मांग

यूपी : युवा लड़कियों ने सीएम के नाम लिखा पोस्ट कार्ड, सुरक्षा व शिक्षा की करी मांग

यूपी के कानपुर जिले में युवा लड़कियों ने आज सीएम के नाम पोस्ट कार्ड लिखा। उनसे शिक्षा व सुरक्षा की मांग की।

यूपी : कानपुर देहात के कस्बा नबीपुर में आज 24 जनवरी को युवा लड़कियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिक्षा से संबंधित पोस्ट कार्ड पत्र पेटिका में डालें। लड़कियों ने बताया, सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दे रही है लेकिन न तो बेटी बच रही है और न ही पढ़ रही है।

ये भी देखें – छत्तीसगढ़: ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों को शिक्षा कम और मिल रहा तनाव ज़्यादा

उनकी मांग है कि लड़कियों के लिए 2 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय खुलवाया जाये ताकि लकड़ियां भी पढ़ सकें। वह आगे कहती हैं, सरकार ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा तो कर रही है लेकिन यह सुविधा कुछ लोगों तक ही सीमित है। हर किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है। किसी के गाँव में नेटवर्क की बहुत दिक्कत है।

इसके आलावा युवा लड़कियों द्वारा बढ़ते बलात्कार के मामलों की बात भी रखी गयी। कहा कि दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। छोटी जाति के नाम पर शिक्षा में भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार उन्हें सुरक्षा दें, उनकी बात सुनें। वह चाहती हैं कि यूपी में अगला मुख्यमंत्री ऐसा हो जो लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा पर ध्यान दें।

इस खबर की रिपोर्टिंग सना बानो द्वारा की गयी है।

ये भी देखें – युवा दिवस 2022 : जानें ग्रामीण महिला युवा पत्रकार के बारे में, जिसकी रिपोर्टिंग ने दिलाये लोगों को हक़

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)