खबर लहरिया Blog UP, Muzaffarnagar: आरोप है कि, पिता और भाई ने मिलकर की बेटी की गला दबाकर हत्या 

UP, Muzaffarnagar: आरोप है कि, पिता और भाई ने मिलकर की बेटी की गला दबाकर हत्या 

उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिता और भाई पर आरोप है कि, पिता ने बेटी का गला दबाया, भाई ने लाश जलाई। इज्जत की खातिर 23 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट

Accused father and brother in police custody

                                       आरोपी पिता और भाई पुलिस के हिरासत में (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

घटना उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर की  है जहां कल यानी 9 जून 2025 को एक खबर सामने आई कि इज्जत और लोक लाज के खातिर पिता और भाई ने पहले बेटी सरस्वती का गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को घर से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डाल कर जला दिया। हत्या करने के दो दिन बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई कि उनकी बेटी लापता है। दो दिन बाद पुलिस ने जंगल से अधजला शव बरामद किया। पुलिस ने सोमवार 9 जून 2025 को आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया और दोषी पाने पर जेल भी भेज दिया है।

अब जानिए घटना का पूरा विवरण 

घटना मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के जड़बड़ कटिया गांव की है। हत्या की कहानी 3 जून 2025 से शुरू होती है। पुलिस के अनुसार, 3 जून को मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के कटिया गांव के जंगल में एक महिला का अधजला शव मिला था। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ककरौली के स्टेशन हाउस ऑफिसर जोगिंदर सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “उसका शव पास के एक खेत में मिला, फिर खेत के मालिक ने फोन करके हमें इसकी जानकारी दी। इस ब्लाइंड मर्डर के राजफाश का टास्क एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ककरौली थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह को दिया था, जिसकी मानिटरिंग एसपी देहात आदित्य बंसल कर रहे थे।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो शव का कुछ हिस्सा इतना जला हुआ था कि सबूत नहीं मिला पा रहा था फिर उसके हाथ में एक चांदी का कंगन था जो आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में एकमात्र सुराग बना। फिर 5 जून से जांच शुरू की गई, पुलिस द्वारा कंगन की फोटो खींची गई और गांव के आसपास लापता महिलाओं की पूछताछ शुरू की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया,  कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर सर्च किया और उसकी प्रोफाइल खंगालनी शुरू की। उन्हें उसकी तस्वीरों में वही कंगन दिखाई दिया और फिर उसकी पहचान की पुष्टि हो गई और वह शव सरस्वती का ही था। उसके बाद पिता राजवीर सिंह (55 वर्ष) जो कि एक मजदूर हैं और भाई सुमित (24 वर्ष) जो कि एक ट्रक ड्राइवर हैं, को 9 जून 2025 को  पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पिता और भाई ने हत्या कर 2 जून को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।

पिता और भाई का बयान 

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टिंग से पता लगा कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कहा, “पिता और बेटे ने 29 और 30 मई की रात को सरस्वती की हत्या करने और बाद में उसके शव को जंगल में फेंकने और पेट्रोल डालकर जलाने की बात स्वीकार की।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पिता और भाई ने बताया कि वे बेटी सरस्वती के अमित नामक व्यक्ति के साथ बाकी शादी के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ संबंध तथा उसके साथ रहने के लिए लगातार घर से बाहर जाने की आदत के कारण शर्मिंदा थे। घटना का विवरण देते हुए सरस्वती के पिता और भाई ने पुलिस को बताया कि 29 और 30 मई की मध्य रात्रि को सरस्वती अपना सामान पैक करके घर से निकल रही थी। हमने उसे रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उसके बार-बार घर से निकलने से समाज में हमारी इज्जत को ठेस पहुंच रही थी। हमें इस बात पर शर्म आ रही थी, इसीलिए हमने उसको मारना ही सही समझा और गला घोट कर हत्या की।

23 वर्षीय सरस्वती गुड़गांव में जॉब करती थी

सरस्वती गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करती थी। सरस्वती की पहली शादी 2019 में भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में हुई थी, लेकिन यह शादी दो साल में टूट गई। दूसरी शादी 2022 में शामली में पिता राजवीर ने कराई लेकिन यह शादी भी एक साल से ज्यादा नहीं चल सकी। गुड़गांव में जिस कंपनी में सरस्वती काम करती थी, वहां पर गांव का एक लड़का अमित भी था। अमित और सरस्वती के बीच 9 साल से प्रेम प्रसंग था। अमित, सरस्वती के पिता राजवीर और भाई सुमित को पसंद नहीं था। वह ज्यादा पढ़ा-लिखा भी नहीं है। अमित के चक्कर में सरस्वती ने दो शादियां तोड़ी थीं। इस बात से परिवार नाराज था।

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि 10 मई को सरस्वती अपने माता-पिता को अमित से अपनी शादी के बारे में आखिरी बार मनाने के लिए अपने गांव लौटी थी।

कक रौली एसएचओ ने कहा कि उन्होंने अमित से भी पूछताछ की और उसने कहा कि उसने आखिरी बार 26 मई को उससे बात की थी। अमित ने पुलिस को बताया, “उसने मुझे बताया कि यह आखिरी बार था जब वह अपने परिवार को मनाने की कोशिश कर रही थी, अगर वे नहीं मानते, तो हम उनकी सहमति के बिना शादी नहीं करेंगे। पुलिस द्वारा आरोपी पिता और भाई को जेल भेज दिया गया है।

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *