खबर लहरिया Blog UP Elections 2022 : चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों पर लगाई रोक, प्रचार के लिए दी कुछ राहत

UP Elections 2022 : चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों पर लगाई रोक, प्रचार के लिए दी कुछ राहत

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने बढ़ाई रैलियां और रोड शो करने पर पाबंदी की तारीख। 31 जनवरी तक रहेगी पाबंदी।

UP Elections 2022

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर 31 जनवरी तक रैली और रोड शो पर पाबंदी लगा दी है। पहले यह पाबंदी 22 जनवरी तक की थी। वहीं डोर टू डोर कैंपेन के लिए 10 लोगों की इज़ाज़त दी गयी। पहले सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन के लिए 5 लोग ही जा सकते थे।

ये भी देखें – यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : वोट तो अधिकार है डालेंगे ही , वैसे भी सरकार उनके लिए कुछ नहीं करती- मज़दूर

इसके अलावा फेज़ 1 और फेज़ 2 मतदान वाले क्षेत्रों में 1 फरवरी से छोटी जनसभा करने की छूट दे दी गयी है। साथ ही वीडियो वैन के ज़रिये डिजिटल प्रचार के लिए वैन को तय खुले स्थानों पर खड़े करने की भी छूट मिली है।

यह भी जानकारी दी गयी है कि प्रत्याशी खुले में पब्लिक मीटिंग कर सकते हैं। वह भी सिर्फ 500 लोग या कोई भी ऐसी जगह जो 50 फीसदी की कैपेसिटी में आती हो। ऐसे में कोरोना नियमों का पालन करना ज़रूरी होगा।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीजेपी ने ज़ारी की प्रत्याशियों तीसरी लिस्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)