सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्पाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्पाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाक़ात की। अपना पहला कार्यकाल ख़त्म होने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्पाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाक़ात की। अपना पहला कार्यकाल ख़त्म होने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं। pic.twitter.com/C1MjreS5Nk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
आपको बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम कल 10 मार्च 2022 को आया था। सीएम योगी गोरखपुर से चुनाव में खड़े हुए थे जहां से वह तकरीबन 1,03,390 वोटों से जीतें। सीएम योगी ने गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया जिन्हें 62,109 वोट हासिल हुए थे।
इसके आलावा 37 सालों बाद यूपी में किसी पार्टी की दूसरी बार लगातर सरकार बनी है।
ये भी पढ़ें – UP Election Result 2022 : जानें यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से किसे मिली कितनी, चित्रकूट की सीट पर किसने मारी बाज़ी
इस्तीफे के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाया। 2022 चुनाव जीतने के बाद यह पहली बैठक बुलाई गई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री लालजी टंडन और मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आपको बता दें, यूपी का सीएम बनने के बाद उन्होंने गृह, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, सैनिक कल्याण, होमगार्ड, कार्मिक और नियुक्ति के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा सहित 36 मंत्रालयों को अपने सीधे नियंत्रण में रखा।
साल 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले, वह 1998 से 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर के सांसद रह चुके हैं। 26 साल की उम्र में, आदित्यनाथ सबसे कम उम्र के लोकसभा सांसद थे। वह गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी भी हैं जो गोरखपुर में एक हिंदू मंदिर है।
सीएम योगी के इस्तीफे के बाद अब यूपी में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार अपने वादों पर कितना खड़ा उतरती है, इस पर जनता व अन्य पार्टियों की नज़र ज़रूर से बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 : बाँदा विधानसभा की 3 सीट बीजेपी तो 1 सीट मिली सपा को
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें