खबर लहरिया Blog यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना : माता-पिता को मिलेंगे 2 लाख, जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना : माता-पिता को मिलेंगे 2 लाख, जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

महिला और बाल विकास विभाग द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गयी है।

आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की बेटियों के लिए यूपी सरकार ने “यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना” की शुरुआत की है। महिला और बाल विकास विभाग द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस योजना की शुरुआत की गयी है। सरकार के अनुसार, योजना का उद्देश्य लड़कियों के प्रति नकारात्मक भाव को बदलना है।

ये भी देखें – पानी की आम समस्या को नहीं सुलझा पा रही नमामि गंगे, जल जीवन मिशन जैसी बड़ी परियोजनाएं

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ

– राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा।
– बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में 50,000 रूपये की राशि जमा की जाएगी और माँ को भी 5,100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
– इसके साथ ही जब बेटी कक्षा 6 में पहुंचेगी तो उसे 3 हज़ार रूपये, 8वीं में 5 हज़ार। 10वीं में 7 हज़ार और 12वीं में पहुँचने पर 8 हज़ार रूपये दिए जाएंगे।
– लड़की के 21 साल पूरा होने पर सरकार द्वारा 2 लाख रूपये उसके माता-पिता को दिए जाएंगे।
– एक परिवार की दो बेटियों को ही इसका लाभ मिलेगा।
– शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़की का सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला होना चाहिए।

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना की पात्रता

– आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
– जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर बच्चे के जन्म के एक साल तक जन्म नामांकन किया जाना चाहिए।
– लड़की की शादी 18 साल से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए।
– माता-पिता का यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
– बच्ची को स्वास्थ्य विभाग से रोग प्रतिरक्षी करना ज़रूरी है।
– 31 मार्च 2006 के बाद गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों में जन्म लेने वाली सभी लड़कियां इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

ये भी देखें – सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2022 के बारे में जानें

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के दस्तावेज़

– माता पिता का आधार कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– भाग्यलक्ष्मी योजना में लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म जहाँ हुआ है उस अस्पताल का बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
– बैंक खाते की पासबुक
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज़ फोटो

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया

– सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाना होगा।
– आधिकारिक वेबसाइट से आपको यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा ।
– पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, बेटी की जन्म तिथि आदि जानकारी भरनी होगी ।
– सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
– इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या अपने नज़दीकी महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में भी जमा करना
होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।

सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गयी यह पहल गरीब परिवारों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है लेकिन योजना के बारे में अमूमन ग्रामीण क्षत्रों के लोगों को जाकारी नहीं होती। जबकि उन्हें ही इस योजना की सबसे ज़्यादा ज़रुरत होती है।

ये भी देखें – अंत्योदय अन्न योजना : पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke