खबर लहरिया Blog तीन किसान वृद्ध प्रदर्शकारी महिलाओं को ट्रक ने कुचला

तीन किसान वृद्ध प्रदर्शकारी महिलाओं को ट्रक ने कुचला

haryana_road_accident_1635394900

हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हुई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों मृतक आंदोलनकारी महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की थीं और किसान आंदोलन रोटेशन के तहत अब वे घर निकलने वाली थीं।

ये भी देखें – महोबा : खाद लेने के लिए किसानों की लगी लम्बी लाइन

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं आज सुबह करीब 6 बजे बहादुरगढ़ में डिवाइडर पर बैठकर घर जाने को ऑटो का इंतजार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कूचल दिया, जिसमें तीन बुजुर्ग किसान महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। हादसे बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल नंबर से ही दिल्ली की सीमाओं से लेकर पंजाब और हरियाणा तक में किसानों का आंदोलन जारी है। ये किसान पिछले एक साल से कृषि कानूनों की वापसी के लिए अलग-अलग जगहों पर डटे हुए हैं। माना जाता है कि किसान आंदोलन में रोटेशन के तहत आंदोलनकारी भाग लेते हैं।

ये भी देखें – पन्ना : किसानों में छाई खुशहाली मूंगफली की तोड़ाई जोरों पर

( इस खबर का इनपुट लाइव हिंदुस्तान से लिया गया है और यहां दोबारा प्रकाशित किया गया है।)

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)