श्याम रंगीला ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव में उतरने के लिए नामांकन दाखिल किया था लेकिन 15 मई को उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।
श्याम रंगीला ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव में उतरने के लिए नामांकन दाखिल किया था लेकिन कल 15 मई को उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। इसकी जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया X पर दी। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार नामंकन में शपथ न लेने और हलफनामा अधूरा होने से नामांकन रद्द किया गया है। वाराणसी से नामांकन रद्द में अन्य उम्मीदवार के नाम भी शामिल है।
श्याम रंगीला पीएम मोदी की नकल कर के कॉमेडी करते हैं। कुछ दिनों से वे वाराणसी से नामांकन भरने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने नामांकन की आखिरी तारीख यानि 14 मई को अपना नामांकन भरा था। पहले श्याम रंगीला ने जानकारी दी थी कि उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोका जा रहा है लेकिन बाद में उनका नामांकन दाखिल कर लिया गया। जिससे वह काफी खुश भी थे। नामांकन की जाँच 15 मई को थी। जाँच के बाद खबर मिली कि उनका नामांकन रद्द हो गया है।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा | Lok Sabha Election 2024
समय से दस्तावेज जमा करने पहुंचे थे डीएम कार्यालय
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और नॉमिनेशन के पीछे की वजह को वीडियो के माध्यम से शेयर किया। श्याम रंगीला ने कहा – “लोकतंत्र में उन्हीं को लड़ने का अधिकार है जिन्हें आयोग चुनेगा।”
नॉमिनेशन के पीछे का कारण जो चुनाव आयोग कार्यालय से आपको दिखा रहें है उसकी भी सच्चाई आपके सामने रख रहा हूँ,
लोकतंत्र में उन्हीं को लड़ने का अधिकार है जिन्हें आयोग चुनेगा 🙏🏽💔 pic.twitter.com/aBFK6Zejry— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024
वीडियो में श्याम रंगीला ने बताया कि उन्हें दस्तावेज जमा करने के लिए 14 मई को रात 11.59 बजे तक का समय दिया गया था, वीडियो में लिखित पर्चा भी दिखाया जिसमें साफ़ तारीख और समय लिखा है। जिसे वह दिन में जमा करने में विफल रहे थे। श्याम रंगीला रात में लगभग 9:59 डीएम कार्यालय में इंतजार कर रहे थे ताकि संशोधित हलफनामा जमा किया जा सके। श्याम रंगीला ने बताया की अधिकारी से मुलाकात के बाद अधिकारी ने कहा – क्या यहां आप पिकनिक के लिए आए हैं यहां से चले जाए।
श्याम रंगीला का कहना पहली बार नामांकन भरा
शपथ न लेने की वजह से हुआ खारिज
श्याम रंगीला ने बताया कि डीएम ने कहा कि “आप ने शपथ नहीं ली है अब मुझे नहीं पता शपथ कैसे लेते हैं? जहां साइन करने को कहा मैंने कर दिया। यदि आप बताते शपथ लेनी है तो मैं ले लेता मना नहीं करता।”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रंगीला की पोस्ट का जवाब देते हुए वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया, “आपकी उपस्थिति में आपके नामांकन पत्र की जांच की गई और आपको कमियों के बारे में बताया गया। आपका नामांकन पत्र इसलिए रद्द कर दिया गया है क्योंकि आपके द्वारा जमा किया गया शपथ पत्र अधूरा था और आपने शपथ/प्रतिज्ञा नहीं ली थी, जिसके आदेश की प्रति आपको भी उपलब्ध करा दी गई है।”
श्याम रंगीला ने कहा – “नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ़ हो गया”
श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा और वीडियो साझा किया।
वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ़ हो गया
दिल ज़रूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है ।
आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया ।
मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।
वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ़ हो गया
दिल ज़रूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है ।
आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया ।
मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है pic.twitter.com/aB6AZqLGqv— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, श्याम रंगीला के नामांकन के साथ 33 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से 40 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। अब केवल 7 उम्मीदवार बचे हैं।
वाराणसी में 1 जून को सातवें चरण में चुनाव होंगें।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’