पन्ना जिले की ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में 15 जुलाई से खूंटा गाड़ो ज़मीन जोतो आंदोलन चल रहा था। जिसका समापन आज दिनांक 9 अगस्त को पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सलैया में किया गया है। इसमें कई आदिवासियों को फूल माला पहनाकर एवं तौलिया देकर उनको सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि 2006 से जो लोग कृषि भूमि के काबिल थे। जिन लोगों के पट्टे अभी तक नहीं बने हैं उन्हें बनवाना है। के.पी सिंह बुंदेला द्वारा बताया गया कि अगर इन लोगों के कृषि भूमि के पट्टे नहीं बनाये गए तो वह लोग आंदोलन करेंगे और घेराव करेंगे। आदिवासियों के पट्टे दिलाने के लिए जो प्रण लिया है वह पूरा करेंगे।
यहां पर उपस्थित कई आदिवासियों से हमारी बात हुई। उन्होंने बताया कि वह लोग कई सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी कृषि करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग के लोग उन्हें परेशान करते हैं जबकि कई साल पुराने उनके पास रिकॉर्ड रखे हैं जो की यह दर्शाते हैं कि कई साल होने के बावजूद भी उन लोगों के पट्टे नहीं बने हैं।
इस मामले में ग्राम पंचायत सलैया के पटवारी भरत प्रजापति ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि अभी वर्तमान में कुछ लोगों के पट्टे बनाए गए हैं और जिन लोगों के पट्टे अभी नहीं बने हैं। उनकी जमीन की पूर्ण तरह से जांच की जाएगी और जो लोग पात्र हैं उनके पट्टे बनाकर दे दिए जाएंगे।
कई जगह किसानों ने अपने कृषि यंत्र तिरंगा झंडा लगाकर अपनी खेतो को जोता है। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आदिवासियों के लिए चलाया गया। आदिवासी दिवस के दिन आदिवासियों का सम्मान किया गया और उनकी कृषि के पट्टा दिलाने का वादा किया गया। साथ ही इस विषय में कुछ दिन पूर्व पन्ना जिला में ज्ञापन भी दिया गया था।
ये भी देखें:
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)