खबर लहरिया Blog स्टेरिंग फेल होने से ट्रैक्टर ट्रॉली रेलिंग तोड़कर गिरी पैलानी पुल के नीचे , ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

स्टेरिंग फेल होने से ट्रैक्टर ट्रॉली रेलिंग तोड़कर गिरी पैलानी पुल के नीचे , ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

उत्तर प्रदेश| बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक के पैलानी पुला के पास जैसे ट्रैक्टर चालक पहुंचा  रेलिंग फेल होने के कारण वायरिंग तोड़कर नदिया के नीचे जाकर गिरा ट्रैक्टर, मालिक के निजी कार्य से पैलानी जा रहा था जब रेलिग तोड़कर ट्रेक्टर गिर रहा था कि उसका ड्राइवर दिलीप पुत्र देवी दयाल उम्र 23 साल निवासी भाथा नदी में कूद गया जिससे उसकी जान बच गई हलकी वह गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

पुल से निकल रहे राहगीरों ने पैलानी पुलिस को फोन से सूचना दिया और नदी के आस-पास के नाविकों ने ड्राइवर को बाहर निकाल कर एक पास के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया । इसकी सूचना पाकर पैलानी थाना  पुलिस मौके में पहुंची और जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों ने उपचार करने के बाद उसको जिला बांदा के लिए रेफर कर दिया है|

इस मामले पैलानी थाना एस.आई धर्म कुमार का कहना है कि ड्राइवर चालक दारू के नशे में था इसी कारण से वह ट्रैक्टर सहित नदी में जाकर गिरा था| उसको जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है उपचार कराने के बाद उसे जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया गया है|

ऐसा ही एक और घटना बाँदा जिला का सामने आया बालिका का एक्सीडेंट से पैर टूटा

पलरा में तेज रफ्तार बोलोरो की टक्कर से बालिका का पैर टूटा , परिजनों ने लगाया भारी जाम बांदा में आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती है एक दिन में दो दो घटना सामने आया चिल्ला थाना क्षेत्र के पलारा गांव में पैलानी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने एक 10 वर्षीय बालिका रीता देवी पुत्री राम चंद्र वर्मा को टक्कर मार दी जिससे बच्ची का मौके पर ही पांव टूट गया । सूचना पाकर पहुंची मौके पर चिल्ला थाना प्रभारी कन्हैयालाल एवं उनके हमराहियों ने बालिका को उसी गाड़ी से बाँदा की जिला अस्पताल भेज दिया है ।

वहीं तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से घायल बालिका के परिजनों व आसपास के लोगों ने रोड में जाम लगा दिया जिससे काफी देर तक अफरा तफरी बनी रही चिल्ला पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझाया तब कही जा कर जाम खुला।