टमाटर की कीमतों में उछाल की वजह आपूर्ति की कमी, हीटवेव, मानसून की कमी और भारी बारिश से फसलों के नष्ट होने जैसे कई कारकों को बताया गया है।
भारत के कई राज्यों में टमाटर की कीमतों में अचानक से कई गुना वृद्धि देखी गई है। कई राज्यों में टमाटर की कीमत 100 रूपये प्रति किलो या उससे ज़्यादा दर्ज़ की गई है। इसकी वजह आपूर्ति की कमी, हीटवेव, मानसून की कमी और भारी बारिश से फसलों के नष्ट होने जैसे कई कारकों को बताया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, थोक बाजारों में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद स्थानीय बाजारों में टमाटर की कीमतें 80 रुपये से 120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बढ़ गई है।
ये भी देखें – बिहार के सेब मैन: अनिल कुमार की अनोखी कहानी
दिल्ली में टमाटर की कीमत दोगुना
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से आपूर्ति कम हो गई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। दिल्ली के निवासी मोहम्मद राजू बताते हैं, “टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में रेट अचानक बढ़ गया है। कीमत में यह अचानक बढ़ोतरी भारी बारिश के कारण हुई है। बारिश ने टमाटर को बर्बाद कर दिया है।”
Delhi | Price of tomatoes rises due to heavy rainfall.
"Tomato is being sold at a price of Rs 80 Kg. The rate has suddenly shot up in the past two-three days. This sudden increase in price is due to heavy rainfall. Rain has destroyed tomatoes," says Mohammad Raju, a resident of… pic.twitter.com/Ea2cjyiKzz
— ANI (@ANI) June 27, 2023
यूपी में टमाटर की कीमतें
उत्तर प्रदेश के कानपुर में टमाटर की थोक कीमत 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम है और खुदरा दुकानें इसे 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रही हैं। कानपुर के सब्जी विक्रेताओं ने एएनआई को बताया कि टमाटर बेंगलुरु से आते हैं। दक्षिणी राज्य के बेंगलुरु ग्रामीण, चित्रदुर्ग, चिक्कबल्लापुर, कोलार और रामानगर जैसे जिलों में टमाटर की आपूर्ति में काफी कमी आई है। कानपुर के एक व्यापारी ने संभावना जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कीमतें ₹150 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं।
ये भी देखें – “मकई की खेती की अनूठी कहानी: 48 वर्षीय किसान की संघर्ष, सफलता और प्रेरणा”
किसानों ने बताया कीमतों के बढ़ने की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों ने हाल ही में हुई कीमतों की वृद्धि के लिए अत्यधिक गर्मी और मानसून के देरी से आने को उत्पादन में कमी को ज़िम्मेदार ठहराया है। बेमौसम बारिश से भी फसलों को नुकसान हुआ है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
बेंगलुरु में 100 रूपये प्रति किलो टमाटर की कीमत
एनएनआई की रिपोर्ट में बताया गया कि बेंगलुरु में टमाटर 26 जून से 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।
#WATCH | Price of Tomato crosses Rs 100 per kg in Bengaluru (26/06) pic.twitter.com/vSG2qO4Ec2
— ANI (@ANI) June 26, 2023
बेंगलुरु के निवासी सूरज गौड़ ने बताया कि, “पहले टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो थी, उसके बाद 50 रुपये प्रति किलो खरीदा और अब 100 रुपये हो गया है। कीमत और बढ़ने वाली है और हम मजबूर हैं, हमें खरीदना पड़ेगा।”
क्या कहता है मूल्य निगरानी प्रभाग?
मूल्य निगरानी प्रभाग (Price Monitoring Division) के डेटाबेस के अनुसार, खुदरा बाजारों में प्रति किलो टमाटर की कीमत औसतन ₹25 से बढ़कर ₹41 हो गई है। इसमें कहा गया है कि खुदरा बाजारों में टमाटर की अधिकतम कीमतें 80-113 रुपये के बीच थीं।
यह भी बताया गया कि टमाटर की कीमतों में गिरावट के कारण कम उत्पादन, कीमतों में बढ़ोतरी है। अगर कीमतों में इसी तरह से उछाल होता रहा तो आम जनता टमाटर खरीद ही नहीं पाएगी।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’