निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहा था जिसमें 2 प्रत्याशी खड़े हुए थे। बीजेपी से डॉक्टर शिशुपाल यादव और कांग्रेस पार्टी से नितिन सिंह राठौर। चुनाव की वोटिंग 30 अक्टूबर को हुई थी। 2 नवंबर 2021 को वोटों की गिनती पूरी हुई जिसमें डॉ. शिशुपाल यादव की 15,687 वोटों से जीत हुई। जनता भी जीते हुए प्रत्याशी को लेकर बहुत खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब उनके क्षेत्र में भी विकास होगा।
ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची चित्रकूट
मनोहर लाल यादव कहते हैं कि वह खुश हैं कि शिशुपाल यादव जीत गए। वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। जब चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी तब वह उनके गाँव आये थे। उन लोगों से कई प्रकार के वादे भी किये थे। उनके गाँव में 15 सालों से कोई विकास नहीं हुआ है। अब उन्हें लगता है कि क्यूंकि अब शिशुपाल यादव जीत गए हैं, उनके गाँव में भी विकास होना सम्भव है।
हरि सिंह यादब बताते हैं कि शिशुपाल यादव ने उनके गाँव में नहर निकलवाने का वादा किया था। अब उन्हें यह वादा पूरा होते हुए दिख रहा है। उन्हें लगता है कि जो विकास 15 साल में नहीं हुआ वह दो सालों में पूरा हो जाएगा।
ये भी देखें – बिहार पंचायत चुनाव 2021 : प्रत्याशी तैयार, कौन लौटेगा घर वापस, किसके गले में जीत का हार?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)