टीकमगढ़ : लार गाँव के जिला बुड़ेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में माँ-बच्चे के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। आदिवासी व्यक्ति रमेश का आरोप है कि उसकी पत्नी वैजयंती की 18 मई को बुरेरा सामुदायिक केंद्र में डिलीवरी हुई थी। केंद्र की एएनएम द्वारा उनसे डिलीवरी के लिए पैसे मांगे गए कि पैसे देने पर ही डिलीवरी होगी या जिला अस्पताल में रेफ़र किया जाएगा।
पैसे न होने पर रमेश ने किसी से मांग कर एएनएम को हज़ार रूपये दिए इसके बावजूद भी उसकी पत्नी का सही से इलाज नहीं किया गया। इसके बाद उसने बुरेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स की लापरवाही को लेकर लिखित आवेदन दिया।
ये भी देखें – राशन कार्ड सरेंडर: अफवाह या सरकारी नियम? राजनीति रस राय
वैजयंती ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका सही से इलाज नहीं किया गया। उसे बच पाना भी मुश्किल लग रहा था। जिला अस्पताल में उसका सही से इलाज किया गया। उनसे पैसे भी नहीं मांगे गए।
बुड़ेरा स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रवि पुरोहित का कहना है कि कुछ समय पहले उनके यहां शिकायत आई थी जिसके अनुसार महिला की डिलीवरी व उसका इलाज सही तरह से नहीं किया गया है। आगे कहा, उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी है और उन्हें क्षतिग्रस्त का पक्ष थोड़ा सही लगता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि एएनएम अर्चना की इससे पहले भी शिकायत आ चुकी है। वह अपनी तरफ से निष्पक्ष जांच करेंगे।