टीकमगढ़ जिले के गांव गुदनवारा में दो सप्ताह से बारिश न होने की वजह से किसानों की फसल सूखने लगी है। गांव गुदनवारा के किसान गोकल कुशवाहा ने बताया है कि दो हफ्ते हो गए हैं। बारिश नहीं हुई। बारिश ना होने से उन लोगों ने जो भी बोनी की थी उससे लगभग उन लोगों ने 20 एकड़ में खेती कर दी है। जिसमें उड़द, मूंगफली, सोयाबीन और तीली की फसलें शामिल हैं। बारिश न होने की वजह से सब सूख गए हैं।गांव गुदनवारा की रहने वाली कुंजन ने बताया है कि उन्होंने भी बोनी कर दी थी। लगभग 20 दिन हो गए हैं और बारिश नहीं हो रही है। इसलिए किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। किसानों ने बोनी तो कर दी है लेकिन ईश्वर की भरोसे बोनी करते हैं। अगर बारिश नहीं होगी तो वह क्या खाएंगे। गर्मी की वजह से जो बीज खेत में डाले थे वह भी नहीं निकले हैं।
टीकमगढ़ कृषि विभाग के अधिकारी उपसंचालक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों ने जो बोनी की है वह उन्हें अभी नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि इतनी बारिश नहीं हुई थी। लेकिन फिर भी जिन किसानों ने बोनी कर दी है और उनकी फसल सूख रही है तो वह कुएं, तालाबों से पानी लेकर उसकी सिंचाई करें। जिससे की उनकी फसल सूखे नहीं। वहीं जिन किसानों ने अभी तक बोनी नहीं की है वह रुक कर करें। दो-तीन दिन के अंदर बारिश हो जाएगी जिसके बाद किसान अपनी बोनी कर सकते हैं।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।