खबर लहरिया खेती महोबा: बीज वितरण के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण दिया गया

महोबा: बीज वितरण के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण दिया गया

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा बेलाताल कृषि विज्ञान केंद्र बेलाताल में 7 जुलाई और 8 जुलाई 2021 को किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ बीज दिया गया। प्रशिक्षण में किसानों को खेती के तरीके, नया उत्पाद और अच्छी पैदावार के बारे में बताया गया।

गांव अतर पाठा के किसान राजेन्द्र ने बताया है कि 7 तारीख और 8 तारीख को उन्हें अच्छी फसल, मिट्टी के बारे में और नमी के बारे में बताया गया। वह आगे कहते हैं कि हर किसान भाइयों को कृषि के बारे में प्रशिक्षण लेना चाहिए। उनका कहना है कि प्रशिक्षण लेने से उन्हें काफी फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ने की उन्हें खेती कैसे करना है सारा बताया है। उन्हें खाद और दवा की भी जानकारी दी।

कुछ किसानों का कहना है कि वह लोग जब बुवाई के समय मार्केट से बीच खरीदते हैं तो उसका भाव ज़्यादा मिलता है। जब वह कृषि विज्ञान केंद्र गए तो उन्हें वहां से 6 किलो मूंग, 6 किलो उड़द, 6 किलो अरहर, 2 किलो पीली दाल आदि चीजें फ्री में मिली।

कृषि विज्ञान केंद्र के अधीक्षक डॉ. मुकेश चन्द ने बताया कि उन्होंने अभी तक ढाई सौ किसानों को बीज वितरण कर दिया है। वह हर किसान को 6 किलो बीज फ्री में दे रहे हैं। वह उन्हें खेती से जुड़ी चीज़ों के बारे में बता रहे हैं ताकि किसानों की पैदावार अच्छी हो सके।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।