पन्ना जिले के नई तहसील के पास आदिवासी एवं एससी एसटी बस्ती बसी हुई है, यहां पर निवास करने वाले लोगों के द्वारा बताया गया कि 15 साल से अधिक हो गए इस बस्ती को बसे हुए लेकिन आज तक यहां पर कोई नल नहीं लगाया गया |
टीकमगढ़: आदिवासी बस्ती में आवास का सपना अभी भी है अधूरा
जबकि कई बार नगर पालिका में आवेदन किए गए वार्ड मेंबर से बोला गया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिला l 2 महीने पूर्व यहां पर एक बोर कराया गया था, जिसमें हैंडपंप अभी तक नहीं लगा है , लोगों का कहना है कि तहसील के अंदर एक नल लगा हुआ है , जिसमें दिन को पानी भरने नहीं जा सकते क्योंकि वहां अधिक भीड़ रहती है |
आदिवासी बस्ती में पानी की किल्लत
लोग रहते हैं और वहां तहसील के अंदर जाने से वहां के लोग मना करते हैंl पीने के पानी का कोई साधन नहीं है, इन लोगों का कहना है कि तहसील से रात में पानी भर लेते हैं लेकिन अगर दिन में पानी की आवश्यकता पड़ती है तो 1 किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता हैl और वहां की रास्ता बहुत अधिक खराब है, साइकिल से डिब्बे टांग कर लाते हैं, और सर में भी रख कर पानी लाते हैंl वहीं इस पूरे मामले को लेकर सी.एम.ओ नगर पालिका के उच्च अधिकारी का कहना है की, जहां बोर करवाया गया है, वहां का सामान मंगवाया गया है और एक हफ्ते में यहां पर हैंडपंप लगवा दिया जाएगा |