खबर लहरिया Blog ललितपुर: ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग, एक महीने से नहीं है गाँव में बिजली

ललितपुर: ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग, एक महीने से नहीं है गाँव में बिजली

जिला ललितपुर कमगढ़ जिले के ब्लाक जतारा के गांव वीरऊ में 24 नवंबर को एक किसान का ट्रांसफार्मर जल गया। कई बार विभाग में ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की गई है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है |

किसान स्वामी यादव ने बताया कि “हमारी खेत पर रखी डीपी 24 नवम्बर को जल गयी है। यह डीपी हमारी माता जी लडे़ती बाई के नाम है। फिर हमने इसको बदलवाने के लिए 27 नवंबर को लिधौरा विभाग में दरखास दिया था। वहां से जवाब मिला था कि दो दिन के अंदर आपकी डीपी बदल दी जाएगी, फिर दूसरे दिन लिधौरा विघुत विभाग द्वारा डीपी ले गये। हमारा पूरा बिल भी जमा है जिसके बावजूद भी अभी तक हमें डीपी नहीं मिली है।”

स्वामी यादव ने आगे बताया कि डीपी न मिलने से हमें कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दस एकड़ में लगी गेंहू, चना, मटर और मसूर की फ़सल सिंचाई न होने के कारण ख़राब हो रही है जिसके कारण हम बहुत परेशान हो रहे हैं। हम किसान इसी खेती के सहारे से अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। और इसी से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई शादी सब खेती के सहारे ही करते हैं।

खेती ऐसी चीज है कि एक बार सूख गई तो दुबारा पनपने में बहुत टाइम लग जाता है। ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए हम विद्युत विभाग लिधौरा जाते हैं तो वहां पर बस यही कहा जाता है कि कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। हम यही चाहते हैं कि हमें जल्दी से जल्दी डीपी दी जाए, जिससे हम अपनी खेती की सिंचाई कर सकें।

इस मामले में लिधौरा विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर रविंद्र जैन से बात की गई तो उनका कहना है कि “हमारे द्वारा वहाँ का ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए उठवा लिया गया है। और उच्चअधिकारियों को बोल दिया है। जैसे ही ट्रांसफॉर्मर प्राप्त होगा वैसे ही उनका ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा।”