खबर लहरिया क्राइम दहेज़ प्रताड़ना की शिकार महिला ने लिया न्यायालय का सहारा

दहेज़ प्रताड़ना की शिकार महिला ने लिया न्यायालय का सहारा

उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के थाना चेतगंज सेनपुरा में एक मामला सामने आया है जिसमें सोनाली विश्वकर्मा नाम की महिला की शादी होने के बाद उसे ससुराल वालों द्वारा ससुराल लेकर नहीं जाया जा रहा है। इसे लेकर महिला ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है।

सोनाली विश्वकर्मा का कहना है कि उसकी शादी सारनाथ थाना के अंतर्गत आने वाले नगर क्षेत्र खजुही के पवन शर्मा के साथ 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। उसके ससुराल वालों ने दहेज के नाम पांच लाख रुपये की मांग की थी। और घर का सामान के लिए भी मांग की थी दहेज ना दे पाने की वजह उसके ससुराल वाले उसे लेकर नहीं जा रहे हैं। जिसे लेकर के उसने जिला मुख्यालय में पत्र दिया है कि उसके साथ अन्याय हुआ है और वह अपने घर जाना चाहती है।

ससुराल पक्ष से महिला के पति पवन शर्मा का कहना है कि वह अपनी पत्नी सोनाली को घर लेकर नहीं जाएगा। वहीं उसने दहेज की मांग को भी झूठा बताया। पवन का कहना है कि महिला के माता पिता हमेशा हमे उल्टा सीधा गाली देते है, और बोलते है की मेरा एक दुकान है उसे देखने को भी बोलते है l और सोनाली हमारे रिश्तेदारों से बातचीत रखती इस वजह से हमे सोनाली को नहीं रखना है l कई जगह शिकायत भी की है मेरे खिलाफ गलत गलत आरोप लगा रही है l

एसआई नीलम सिंह ने हमें ऑफ़ कैमरा बताया है कि उन्हें अभी सूचना मिली है। दोनों पक्षों को बुलाकर के समझाया जा रहा है। मानेंगे तो मानेंगे नहीं तो वह लोग अपना मुकदमा लड़ेंगे।

ये भी देखें:

चित्रकूट: क्यों जरूरी है दहेज़? दहेज़ के नाम पर फिर गई महिला की जान

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)