खबर लहरिया टीकमगढ़ खुले में शौच जाने की सोच से सिहर जाते हैं चकरा गाँव के लोग

खुले में शौच जाने की सोच से सिहर जाते हैं चकरा गाँव के लोग

Tikamgadh News, Hindi News

जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव चकरा के लोगों कि शौचालय चार पांच बरसी से नहीं बनी है शौचालय नहीं बनने के कारण बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं शौच के लिए बाहर जाते है एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और अगर किसी के खेतों में जाते हैं लोग गाली गलोज करते हैं, और रोड आने जाने वाले लोग हम लोगों बुरी नज़र से देखते हैं शौचालय को लेकर के सरपंच से बोलते हैं तो वे कहते है कि तुम्हारी शौचालय बन जायेगी और कुछ लोगों से कह देते हैं कि आपका नाम लिस्ट में नहीं है
श्रीमती पुखंन यादव सरपंच का कहना है कि हमारे गाँव में पंद्रह शौचालय बन चुकी हैं और तीन शौचालय का काम चल रहा है और इसका 2011 में हुआ था वही शौचालय बनवायीं जा रही है