पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर भारी भरकम मचा जिसमें युवाओं के दिल को बहुत चोट पहुंची
युवाओं ने काफी नारेबाजी की इस मामले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन दिया
जिसमें उनकी मांगे हैं कि जिस प्रकार सरकारी आदेश अनुसार सरकारी कार्यालय में महापुरुषों की प्रतिमा लगाना अनिवार्य है इसी को देखते हुए कुछ युवाओं ने पन्ना जिले जिला पंचायत सी ओ सर के पास गये क इनकी प्रतिमा कार्यालय में लगाये तो उनके द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया था और उन्होंने भीमराव जी का अपमान किया और बोला के हम इनको नही मानते न ही इन महापुरुष की पप्रतिमा लगाऊंगा
इसी को लेकर अजय गढ़ तहसील के कुछ युवाओं ने भारी भीड़ में तहसीलदार को ज्ञापन दिया है जिला पंचायत सीईओ सर माफी मांगे और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाई जाए सरकारी कार्यालय में जिन लोगों ने ज्ञापन दिया है उन लोगों के नाम नंदकिशोर ,पुष्पेंद्र वर्मा, बबलू, रामकिशन, चंद्रभान, भैया राम ,सनी भैया, दिलीप देवीलाल हरिराम प्रजापति और इनके सहपाठी भी शामिल हैं
इस पूरे मामले को लेकर अजय गढ़ तहसील दार श्री धीरज गौतम जी का कहना है विज्ञापन हमने लिया है लेकिन यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के लिए है तो इसमें कार्यवाही वही करेंगे वही इन युवाओं का कहना है कि अगर इसमें किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे सभी लोग आये है
तहसीलदार को ज्ञापन सौपते सभी लोगो की ये आग्रह किया के ज्ञापन में कार्यवाही होना चाहिए नही तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे यहाँ तहसीलदार के पास लगभग 15 -20 छात्र मिल कर अपनी शिकायत करने आये है लोगो ने नारे भी लगाए है तहसीलदार ने आश्वासन दिया है इस संबध में की आगे यह ज्ञापन भेजा जायगा |