खबर लहरिया ताजा खबरें काशी विधापीठ में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव, छात्रों ने दिए वोट

काशी विधापीठ में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव, छात्रों ने दिए वोट

जिला वाराणसी में आज 28.11.2019.को काशी विधापीठ में उपाध्यक्ष पद के लिए हो रहा है चुनाव जिनमें लगभग पांच सौ संख्या की फ़ोर्स लगाये गये हैं यहा के कुछ लोगों का कहना है कि हम लोगो को चुनाव से एक उम्मीद भी है प्रत्याशियों  में बहुत अच्छा सामंजस्य स्थापित है

कि स्कुल की दशा और छात्रों की और कई तरह के व्यवस्था  पर चुनाव से बहुतआस है इस समय यह लग रहा है कि कब परिणाम आये

काशी विधापीठ में सुबह 9.बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और दोपहर 2.बजे तक चला छात्र सघ सकुशल सम्पन कराने के लिए प्रशासन कडी सुरक्षा में दिखा किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए प्रशासन दौरा लगाई गई

15.थाने कि फ़ोर्स जिनमे 4 सी ओ 15 थानेदान 90 दरोगा तैनात किए गए हैं साथ ही 375 सिपाही और 3.कम्पनी पी ए सी मौजूद है यहा के कुछ लोगों का कहना है कि हम लोगो को चुनाव से एक उम्मीद जागी है  ,शायद लाईब्रेरी का हाल सुधर जाए वहां नई किताबे आ जाये छात्रों को चुनाव से बहुत उम्मीद  है  अब देखना यह है कि परिणाम  किसके पक्ष  में पड़ता है सब प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने की विनती करते हुए दिखाई दिए

जित का माला और परिणाम आने मे लगभग 5.से 6.भी बज सकता है यहाँ पर सभी स्टूंडेट आये है अपने वोटर कार्ड लेकर वोट देने सभी खुश नजर आ रहे थे और काफी अच्छा माहौल देखने को मिला काफी भीड़ थी सभी जगह पुलिस तैनात थे सुरक्षा के लिए छात्रों का कहना हैं लोग बहुत उत्साह से वोट डालने के लिए आ रहे हैं  अच्छा लोकतंत्र  और छात्रसंघ  स्थापित करने के लिए ये चुनाव किया जा रहा  हैं  और इस चुनाव को सफलता पूर्वक करने में सबका बहुत योगदान था  | इस चुनाव में हर प्रत्याशी को सपोर्ट करने  के लिए उनके  दल  देखने को मिले |