खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए मिस्टर इंडिया के कुछ अनकहे किस्से | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

मिस्टर इंडिया के कुछ अनकहे किस्से | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

मिस्टर इंडिया के कुछ अनकहे किस्से

अगर कोई कुछ दिन हमें दिखाई नहीं देता तो हम उसे कहते हैं की मिस्टर इण्डिया हो गए हो या किसी को उसकी मनचाही चीज मिल जाय तो बोलते हैं मोगेम्बो खुश हुआ तो अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की आज हम बातें करने वाले है 1987 में बनी फिल्म मिस्टर इंडिया के बारे में तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है.

आपको बतादें कि मिस्टर इंडिया हिन्दी भाषा की विज्ञान फ़िल्म है। जिसे सलीम—जावेद द्वारा लिखी गई और शेखर कपूर द्वारा निर्देशित की गई है. इसमें मुख्य भूमिकाओं में अनिल कपूर, श्री देवी, अमरीश पुरी, अशोक कुमार, सतीश कौशिक, अजीत वाच्छानी और शरत सक्सेना है। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर की खासियत है कि वह किसी भी रोल में ढल जाते हैं. वहीं श्री देवी उस वक्त की पहली महिला सुपर स्टार थी. तो आज हम उस फिल्म कुछ अनकहे किस्से सुनेंगे तो सबसे पहले आते है श्रीदेवी पर इस फिल्म के बाद ही लोग उन्हें हवाहवाई के नाम से भी जानने लगे.

जी हाँ अगर आपने पिच्चर देखी है तो सीमा साहनी यानी श्रीदेवी का चार्ली चैपलिन स्टाइल जरूर पसंद आया होगा. लेकिन एक और चीज आपने नोटिस की होगी ऐसी उम्मीद हम करते हैं. ऐसा था कि पूरी फिल्म में सिर्फ श्रीदेवी ने ही सबसे ज्यादा बार कपड़े बदले हैं, अब हवा हवाई गाना ही देख लो अंदाजा लग जाएगा. मिस्टर इंडिया भले ही एकाध बार कपडे बदले हों लेकिन मोगैम्बो एक ही ड्रेस पहन के पूरी पिच्चर निपटा दिए.

अब आते है मिस्टर इंडिया पर यानी अनिल कपूर पर तो आपको बतादें कि मिस्टर इंडिया के लिए अनिल कपूर फर्स्ट च्वाइस नहीं थे. सलीम जावेद ने इसकी स्टोरी अमिताभ बच्चन जी को दिमाग में रख के लिखी थी. लेकिन बच्चन साहेब ने कहा कि इसमें हीरो आधे से ज्यादा टाइम तो गायब ही रहता है, जब हम दिखेंगे नहीं तो बिकेंगे कैसे ? इतना कह कर ही उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। इसके बाद राजेश खन्ना से बात हुई तो सेम जवाब आया. और अनिल कपूर उस जमाने में , हर पिच्चर साइन करते थे, तो इसको भी कर लिया और बन गए मिस्टर इंडिया.

और अब जानते हैं मोगेम्बो के बारे में क्योकि किसी फिल्म के लिए जितना जरुरी हीरो या हीरोइन होती है उतना ही विलन भी वो कहते हैं न एक हीरो को हीरो विलेन ही बनता है। तो आते हैं मोगेम्बो यानी अमरीश पूरी जी पर। वो कमाल के ऐक्टर थे और इस फिल्म ने तो उन्हें मोगेम्बो के नाम से मशहूर कर दिया। मोगैम्बो खुश हुआ..ये डायलॉग इतना पॉपुलर है कि लोगों की रोजमर्रा की बातचीत का हिस्सा बन गया. लेकिन क्या आपको पता है कि डायरेक्टर शेखर कपूर मोगैम्बो के रोल में अनुपम खेर को लेना चाहते थे.

ये बात खुद अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. अनुपम ने कहा, ‘मिस्टर इंडिया में मोगैम्बो का रोल पहले मुझे ऑफर किया गया था लेकिन एक-दो महीने के बाद फिल्म के मेकर्स ने मुझे अमरीश पूरी जी से रिप्लेस कर दिया था.’ माना जाता है कि अनुपम की जगह अमरीश पुरी को फिल्म में अनिल कपूर के कहने पर लिया गया था. अनिल ने अमरीश के बारे में शेखर कपूर और बोनी कपूर से सिफारिश की थी और ये रोल अमरीश जी के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

अब बहुत बातें हो गई मुझे चलना चाहिए और हाँ इस फिल्म के तीन इम्पोर्टेन्ट किरदार की तरह इस समय हमारी ज़िंदगी में भी 3 कदम बहुत जरुरी है 1 मास्क पहन कर रखें 2 साबुन से हाथ धोये और 3 सबसे जरुरी 2 गज की दुरी का हमेशा पालन करें। फिलहाल ये वीडियो आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हाँ अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्स्क्राइव नहीं किया है तो अभी जा कर करें ताकि हमारा हर वीडियो सबसे पहले आप तक पहुंचे तो दीजिये इज़ाज़त नमस्कार

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।