खबर लहरिया चित्रकूट धीमी गति से हो रहा बरगढ़ घाटी नेशनल हाइवे पुल का निर्माण

धीमी गति से हो रहा बरगढ़ घाटी नेशनल हाइवे पुल का निर्माण

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ बरगढ घाटी नेशनल हाइवे रोड का पुल खोदे पडे है 26 तरीख को पुल बहने से छह घण्टा जाम लगा था आये दिन एक्सीडेन्ट होता है बरगढ़ घाटी इसी तरह पांच पुल खोदे है धीमी गति से काम चल रहा दसो हजार यात्री परेशान होते है बांदा से प्रयागराज के लिए सडक लगी है बरगढ़ घाटी में 5 पुल और हैं उसको जोड़ते हुए कितने गाँवो को जोड़ता है लोगों को किस तरह की परेशानियाँ आ रही हैं सड़क व पुल निर्माण को गति देने के लिए सरकार द्वारा काफ़ी मात्रा में बजट पास किये जाते हैं लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने के चलते लोगों को समस्या हो रही है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की अनुपूरक मांगों में लोक निर्मांग विभाग के लिए 605 करोड़ का प्रावधान किया गया है इनमे से 405 करोड़ पुलों तथा 200 करोड़ सड़कों के लिए है