खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: 60 साल पुरानी दुकानों को हटाने को लेकर सदमे में दुकानदार

महोबा: 60 साल पुरानी दुकानों को हटाने को लेकर सदमे में दुकानदार

सब्जी मंडी के व्यापारी का है विरोध की हमारी 60 साल पुरानी दुकानों का मेन मार्केट से लेकर दूसरी जगह रखने का काम किया जा रहा है नगर पंचायत के थ्रू इस विषय में सब्जी मंडी के मंडल अध्यक्ष और व्यापारियों के साथ 68 2019 को महोबा डी एम को शिकायत किया है कि हमारी जहां का तहां सब्जी मंडी रहना चाहिए इसमें छोटे बड़े सब्जी दुकानदार को परेशानियां पड़ेगी क्योंकि मेन मार्केट से हटाकर पुरानी तहसील में सब्जी मंडी लगाने का कहां जा रहा है यह भी बोला है पुरानी तहसील में लगाया जाए जिससे हम नाखुश हैं वहां पर आउट जगह है वहां पर केवल सब्जी की दुकान रहेंगी ना की पूरी मार्केट दूसरी जगह है इससे हमारी दुकान वहीं पर लगाई जहां जहां से शुरू से लगाई जा रही हैं कस्बा कुलपहाड़ मेन मार्केट बाजार की समस्याएं हैं सब्जी जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड का मामला है