एडिटर देगी जवाब में आप सभी का बहुत -बहुत स्वागत हैl दोस्तों बुन्देली शादी पर हमने इसी हप्ते एक स्टोरी की थी बाँदा के गोरेपुरवा सेl उसमें जो सवाल आया है वो पढ़ती हूँl
सवाल – संजय यादव लिखते हैं ,बहुत बहुत बधाई होl ये आप के नेक काम के लिए दिल अभार और लोगो को कुछ सीखने की जरूरत हैl
जवाब – थैक्यू संजय जी हां जरुर से लोगों को सीख लेनी चाहिए, हर हाल में प्रकृति को बचाने का प्रयास करना चाहिएl
छतरपुर जिला से हमने एक लाईव किया था मुद्दा था की गाँव के लोगों ने गोली चलाई थी लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही थी पूरा परिवार परेशान थाl इसमें जो सवाल आये हैं पढ़ती हूँl
सवाल – अरुण गज़प लिखते हैं आवाज़ दबनी नहीं चाहिएl
जवाब – ऐसी कितनी घटनाएं होती रहती हैं जिनपर कार्यवाही नहीं हिती हैं रोता विलखता परिवार को देख कर भी पुलिस क्यों कार्यवाही नहीं करती हैl
ललितपुर के बान गाँव की महिलाएं महगाई के कारण गैस का सिलेंडर नहीं भरा पा रही है इस पर हमने स्टोरी की थी लोगों ने काफी देखि थी एक सवाल पढ़ती हूँ और देती हूँ जवाबl
सवाल – कुन्ना शिव लिखते हैं .नंदन वड़ा गांव से वीडियो बनाओ ललितपुर जिले में आता है गांव आता हैl
जवाब -कुन्ना जी हमजरुर से इस गाँव में अपने रिपोटर को भेजेगें आप हमारे साथ में गाँव का मुद्दा भी सेयर कर सकती हैंl
पिछला मेरा द कविता शो था बुन्देलखण्ड के पानी की समस्या के उपर उसमें दो सवाल आये हैl
सवाल .नेहारिका तिवारी लिखती है, धरातल की ख़बरों से हम लोगों को जोड़ कर रखने वाले आपके इस कार्यक्रम को तहे दिल से शुक्रिया! जल कितना बड़ा विशेषाधिकार हो सकता है, इस कार्यक्रम को देख कर जान पड़ता है!
जवाब – मेरा शो देखती हैं और उसके सार को मेरे साथ साझा करती है मुझे बहुत ख़ुशी होती है
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।