खबर लहरिया ताजा खबरें बदहाल पानी व्यवस्था देखें महोबा से

बदहाल पानी व्यवस्था देखें महोबा से

महोबा जिले के जेतपुर ब्लॉक के अंदर नहीं है पानी’ जनता परेशान जनता का कहना है कि जब ब्लॉक में अधिकारी रहते हैं वही अपनी ब्लॉक में ध्यान नहीं करते हैं कि हमारे यहां पानी की क्या व्यवस्थाएं हैं तो अन्य गांव की समस्याओं को कैसे निपटारा कर सकते हैं यह तो सोचने वाली बात है लवण का कहना है कि हम लोग जैसे कुछ काम कराने आते हैं ब्लॉक में तो हमें मॉल का पानी पीना पड़ता है और इधर उधर भटकना पड़ता है यहां पर जो पानी की टंकी बनी हुई है उसको टंकी को बनवाया जाए और हैंडपंपों को सुधार किया जाए ताकि जनता को पानी मिल सके इस विषय में जब वीडियो से बात किया गया तो उनका कहना है कि अभी मैं आया हूं जैसे मुझे पता चला है कि यहां पानी की व्यवस्था नहीं है तो मैं उनको को देखो और सुधार कर आता हूं यह समस्या हैजैतपुर ब्लाक की है इस ब्लॉक में 63 गांव के लोग आते हैं प्रधान और जनता भी पर इस बात को अधिकारियों को ध्यान नहीं है कोतवाली कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ ब्लाक जैतपुर और जयपुर की ही समस्या है ब्लॉक की यह समस्या बराबर चली आ रही है