उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में चौबेपुर में शारदा चतुर्वेदी नामक एक महिला अमरावती वेलफेयर सोसाइटी नामक एक एन जी ओ की सहायता से 50 लड़कियों को सिलाई प्रशिक्षण देने का काम कर रही हैं। शारदा का कहना है कि आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ लड़कियों को उतना पढ़ाया लिखाया नहीं जाता कि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। ऐसे में उन्होंने लड़कियों को सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलंबी बनाने की ठानी है।
ये भी देखें – चित्रकूट : शादी के फैंसी कार्ड छापने का काम कर रही ये होनहार महिला
वो इस संस्था की सहायता से सिलाई केंद्र चला रही हैं लेकन उन्हें सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती है। उनका मानना है कि उनके काम और लगन को देखकर जल्द ही प्रशासन उनकी मदद के लिए आगे आएगा।
सिलाई केंद्र में सिलाई सीख रहीं छात्राएं भी इस केंद्र में आकर काम सीखने से काफी खुश हैं। इन छात्राओं ने बताया कि यहाँ की एडमिशन फीस मात्र 100 रूपए है और लड़कियों को काफी कुछ सीखने को मिल जाता है।
ये भी देखें – वाराणसी: महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने के लिए ढूंढें नए रोज़गार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)