खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा : अचानक हुए फॉल्ट से लोगों का हुआ नुकसान, बिजली भी गुल

महोबा : अचानक हुए फॉल्ट से लोगों का हुआ नुकसान, बिजली भी गुल

जिला महोबा, ब्लॉक जैतपुर, गाँव लाडपुर में 23 नवंबर से बिजली गुल है। आज बिजली गए हुए तीन दिन बीत चुके हैं। माया नाम की महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 23 तारीख की रात 10 बजे अचानक से उनके केबिन में आग लग गयी। जिसमें टीवी, घर, मीटर बोर्ड सब जल गया। उस दिन के बाद से बिजली ही नहीं आई। तुलसी रानी कहती हैं कि उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। बिजली न होने की वजह वह सो नहीं पा रहे हैं। उनके पास घर में रोशनी के लिए कोई संसाधन भी नहीं है। घर में जो हाथ वाली टोर्च है उसे खेतो में ले जाते हैं ताकि अन्ना जानवर फसल बर्बाद न करें।

ये भी देखें – चित्रकूट : मौत को दावत, बिजली का खंभा

बिजली विभाग के जेई शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि किसी ने 33 हज़ार वाली बिजली लाइन के साथ छेड़छाड़ की है। वह जल्द ही लोगों के घरों में बिजली पहुंचाएंगे। इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दे दी गयी है।

ये भी देखें – LIVE – न घर, न पानी, न बिजली: गांव में विकास के नाम पर एक चीज़ भी नहीं देखने को मिली

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)