खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट जिले में हर गरीब को भोजन दे रही है रुक्मणि सेवा संस्थान

चित्रकूट जिले में हर गरीब को भोजन दे रही है रुक्मणि सेवा संस्थान

Chitrakoot News, Hindi News

चित्रकूट के शंकर बजार के रहने वाले अतुल रैकवार ने भूख मुक्त भारत का सपना देखा और लोगों के घर घर जा कर बचा खाना इक्ठ्ठा करते और स्टेशन मे भूखो गरीबों को बाटते अब वो रूकमणी सेवा संस्थान नाम से रजिस्ट्रेशन करा. कई लोगों से सूखा अनाज लेते हैं और अपने घर मे पका कर बाटते हैं उनके साथ पढने वाले बच्चे जुडे हैं उनका.कहना मेरी मा द्रेश्टगहीन आवासीय विद्दालय मे काम करती थी छै सौ रूपये मे जिसमें हमे अक्सर भूखे रहना पडता था इसलिए भूख का अहसास है तो भूख मूक्त भारत बहुत बडा लक्ष्य है कोशिश है भूख मूक्त यू पी कर सकू