खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुआ बवाल

चित्रकूट: दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुआ बवाल

जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव नादी कुर्मियान में 2014मे गरिब का पट हुए था तो लोग का बहुत दिक्कत होती थी लोगों का कहना है कि 2014 में प्रधान और नेपाल द्वारा पट्टा किया गया था मगर 2019 में नापा गया था |

Ruckus over land dispute between two parties

हम लोगों को अभी तक का बजे नहीं मिला क्योंकि जिसके नाम पता है वह दूसरे कोई कब्जा किया है इसलिए काफी लड़ाई भी हो रही है और हम लोगों को पट्टन जो प्रधान के द्वारा शौचालय दिए गए थे उसी में शौचालय बनाए गए हैं मगर जिन लोगों को शौचालय बने हैं वह लोग कह रहे हैं कि अब हम लोगों को शौचालय बन गए हैं तो हम कैसे तोड़ दें क्योंकि हमें दोबारा भी इतना पैसा भी नहीं है|

Ruckus over land dispute between two parties

आना दुबारा हमें शौचालय मिलेंगे इसलिए हम कह रहे हैं कि हमें थोड़ी सी ज्यादा छोड़ दीजिए मगर छोड़ नहीं रहे और आपस में लड़ाई हो रही है जब मैं प्रधान से बात की तो प्रधान का कहना है कि यह तो सरकार सरकारी जमीन थी और 2014 में किया गया था मगर लोगों ने कब्जा नहीं किए थे दूसरे कोई कब्जा कर लिया अब नहीं हुई है तो लोग एक दूसरे से लड़ाई मचा रहे हैं और हम उसमें कह रहे हैं कि जिसकी जो नाम पता है वही लोग अपना कब्जा कर ले