खबर लहरिया Blog रोकों-टोको अभियान के तहत 45 लोगों पर की गई कार्यवाई

रोकों-टोको अभियान के तहत 45 लोगों पर की गई कार्यवाई

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं इसको देखते हुए पन्ना जिले में रोको टोको अभियान के तहत काफ़ी सख्ती बरती जा रही है।मास्क वितरण करके लोगों को समझाया जा रहा है की कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें।

rokko-toko-campaign-for-corona-virus-cases

कलेक्टर संजय मिश्र के निर्देश पर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा के मार्गदर्शन में पन्ना नगर पालिका निरीक्षक मनीष महदेले द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैl  बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गये बड़े व्यापारियों,  रेस्टोरेंट,  मॉल संचालकों एवं बैंक कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही हैआपको बता दें कि अजयगढ़ ब्लाक में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 45  हो चुकी हैl

मास्क न लगाने पर कटा चलान

rokko-toko-campaign-for-corona-virus-cases

माता प्रसाद ने बताया कि वह काम पर  गये थे वापस लौटते समय चेकिंग के दौरान उनका चालान काटा गया है क्योंकि वह मास्क नहीं लगाये थे। दिनभर काम करने की वजह से उनका दम घुटता है इसलिए तौलिया बांधकर घर जा रहे थे।तभी पुलिस ने पकड़ लिया और डांट फटकार लगाईं।  उन्होंने हमें आगे बताया कि फिर से सालभर पहले की स्थिति वापस आ गई है। एक तो बड़ी मुश्किल से काम मिल रहा है तो अब सड़क पर चलना मुहाल हो रहा है

नेताओं की रैलियों ने नहीं फैलता कोरोना? लोगों ने उठाये सवाल

और भी कई लोगों ने हमें बताया कि मार्केट में दुकानें लगी हुई है होटल खुले हैंनेताओ की मीटिंग हो रही है तब बीमारी नहीं फैलती हैं लेकिन मजदूर मजदूरी करके लौटते हैं तो उनका चलान काटे जा रहे हैं एक बार लॉक डाउन लगा था तो खाने के लिए मोहताज हो गए थे अगर अब ऐसी स्थिति आती है तो मजदूर लोग तो बेमौत मारे जायेंगे काम करेगे तो शरीर का टेम्प्रेचर तो  बढ़ेगा ही और अगर ऐसा होता है तो कोरोना पॉजिटिव बताते हैं मीरा का कहना है कि जिस किसी को भी यह बीमारी होती है उसको कुछ सेवाएं मिलना चाहिए जिससे पेशेंट के परिवार का पालन पोषण हो  सके

यह आर्टिकल खबर लहरिया के लिए अनीता शाक्या द्वारा रिपोर्ट और ललिता द्वारा लिखा गया है