खबर लहरिया ताजा खबरें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : काम के नाम पर हुई लीपा पोती की खुली पोल, राजनीति रस राय

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : काम के नाम पर हुई लीपा पोती की खुली पोल, राजनीति रस राय

मीरा- गाना/ बाबू जी जरा धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना। हां बड़े धोखे हैं, धोखे हैं इस राह में। अरे अरे ये गाना एकदम से निकल गया सहोद्रा, ऐसा क्यों?

सहोद्रा- गाना/ अरे हां, समझ गई मैं आपका इशारा।

मीरा- अरे सहोद्रा, परिचय हो जाए तो फिर आगे बढ़े। दोस्तों, मैं मीरा देवी, खबर लहरिया की प्रबन्ध सम्पादक, मेरे शो राजनीति रस राय में आप सबका बहुत बहुत स्वागत है। इस बार मेरे साथ हैं मेरी सहेली सहोद्रा। सहोद्रा आपका भी बहुत बहुत स्वागत है। बताइए कि आप क्या समझी हैं मेरे गाने से।

ये भी देखें – जीत के बाद भी महिलाओं की भागीदारी शून्य क्यों, राजनीति रस राय

सहोद्रा- रहने तो दीजिए और मेरा सुनिए। कहीं आप बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की बात तो नहीं कर रही हैं। पक्का उसी की बात है तो सुनिए। इस सड़क का नाम और प्रचार प्रसार बहुत सुनी थी और इस नई नवेली फर्राटेदार सड़क पर घूमने का बहुत मन था। फिर क्या था निकल गई लांग ड्राइव में। पर क्या बताऊं चित्रकूट से बदौसा आने तक मैं निराश हो गई और फिर मैंने शुरू किया कवरेज करना। जगह जगह दरारें, गड्ढे और सड़क धंसी मिली। लोग तो भाई बहुत गुस्से में थे। ऐसे लग रहा था कि सारी गुस्सा मुझपर ही उतार देंगे।

                                                             बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे  (साभार – एनडीटीवी)

मीरा- और जनता गुस्सा हो भी क्यों न। हाल में ही 16 जुलाई को हमारे मुख्यमंत्री ने इस सड़क का उद्धघाटन किया और एक हफ्ते के अंदर सब बेकार होइगा। जनता की शुभचिंतक बेचारी सरकार ने अरबो खरबो पैसा खर्च करके यह एक्स्प्रेस वे बनवाया। ऊपर से उद्धघाटन करने के लिए खूब पैसा खर्च किया। बेचारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां तक आने में न जाने कितनी दिक्कतें हुईं होंगी फिर भी इस प्रकृति से नहीं देखा गया। पहली बारिश में सब कुछ सत्यानाश कर दिहिस। अब फिर से विभाग पैसा लगाएगा। बताओ भला कि कम पैसे में ज्यादा काम कराने में कितना दिमाग न खपाना पड़ा होगा।

सहोद्रा- जितना प्रचार हुआ, सरकारें इसको लेकर गला फाड़ फाड़कर चिल्लाई तो कि वह जनता को सुविधा दे रही है। उनका सफर सुखद और मंगलकारी बना रही है पर यह तो उल्टा हो गया। अगर यह सड़क ऐसी ही बनी होगी तो लोगों के लिए दुखदायी सड़क हो सकती है। सरकार की बातों से लग नहीं रहा था कि इस तरह की धोखेबाजी होगी जनता के साथ।

                                                          बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की टूटी हुई सड़क (साभार – एनडीटीवी)

मीरा- अरे सहोद्रा, समझ जाइये न, यही तो होती है राजनीति। इसलिए इस राजनीतिक मुद्दे पर हम ले रहे है रस और अपने दोस्तों की राय। तब तो इस शो का नाम है राजनीति, रस, राय।

सहोद्रा- ये हैं हमारे सवाल और विचार और इस मुद्दे पर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। अगर आपको हमारी खबरें पसंद आती हैं और आप हमारा समर्थन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए थैंक्स बटन पर क्लिक कर हमारा और हमारी खबरों का सपोर्ट करें।

मीरा- साथ ही अगर आप हमारा एक्सक्लूसिव कंटेंट देखना चाहते हैं तो ज्वाइन बटन पर क्लिक कर हमारी कम्युनिटी के सदस्य बनें। अभी के लिए बस इतना ही। अगली बार फिर आऊंगी किसी नए मुद्दे और नए साथी के साथ तब तक के लिए नमस्कार!

ये भी देखें – Ayman al-Zawahiri : अमेरिकन ड्रोन हमले में अलकायदा लीडर की हुई मौत, अमेरिका के राष्ट्रपति ने की पुष्टि

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke