खबर लहरिया Blog हाथरस कांड पर लोगों में आक्रोश: कहा फांसी से कम सज़ा मंजूर नहीं

हाथरस कांड पर लोगों में आक्रोश: कहा फांसी से कम सज़ा मंजूर नहीं

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप का गुस्सा पूरे देश में दिखाई दे रहा है। आलम ये है की देश की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में निर्भया कांड दुबारा दोहराया गया है। जिसको लेकर अन्य समाजों में भारी आक्रोश है। मृतक पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहा है। बता दें पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया, इसपर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सभी की मांग है की आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

अस्पताल में जिन्दगी की जंग हार गई थी पीड़िता

बता दें कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित समाज की बेटी सफ़रगंज हॉस्पिटल में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद बाद देशभर में इंसाफ दिलाने के लिए हर समाज एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहा है और इंसाफ के लिए चारों गैंगरेप के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहा है।

सरकार ने शव के अंतिम संस्कार में जो किया, वह और भी बड़ा अपमान : प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना (हाथरस सामूहिक बलात्कार) बहुत अन्यायपूर्ण थी और उसके बाद सरकार ने शव के अंतिम संस्कार में जो किया वह तो और भी बड़ा अपमान था।

धरना प्रदर्शन नहीं चाहता पीड़ित परिवार

एक तरफ बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर उतरें है जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ हाथरस के बूलगढ़ी गांव में बेटी गंवाने के बाद मचे शोर को थामने का प्रयास पीड़ित परिवार ने किया है। बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी मौत से बेहद आहत परिवार अब थोड़ा शांति चाहता है। पीड़िता के पिता ने एक पत्र जारी कर लोगों से अब किसी की प्रकार का धरना प्रदर्शन न करने की अपील की है।

पुलिस के जरिये जारी किया गया पत्र

पुलिस के जरिए यह पत्र जारी किया गया है। जिसमें पिता की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी दूरभाष हुई वार्ता में उन्होंने हमारे परिवार की सारी मांगों को मांगने के साथ बेटी के साथ दुष्कर्म तथा हत्या के प्रकरण में हमको न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है। मैं मुख्यमंत्री के अश्वासन से संतुष्ट हूं। मैंने उनका आभार भी प्रकट किया है। अब लोगों ने अपील है कि किसी भी प्रकार का कोई बवाल न करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। उन्होंने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की बात भी कही है।