खबर लहरिया National Rajya Sabha Election 2022: पार्टियों ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

Rajya Sabha Election 2022: पार्टियों ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

देश के 15 राज्यों में 10 जून को कुल 57 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है। चुनाव के लिए भाजपा सहित कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, जेडीयू आदि पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची ज़ारी कर दी है। भाजपा ने अपने 16 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 10, सपा ने 3 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

ये भी देखें – कुचबंधिया समुदाय के प्रति प्रशासन कर रहा कानून का दुरूपयोग

भाजपा ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची ज़ारी की दी है। इनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उसमें छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम है। वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है। तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम का ऐलान हुआ है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने इन सभी लोगों के नामों को मंजूरी दी है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है।

ये भी देखें – क्या अपने हक़ की बात करना राजनीति है? देखिये राजनीति रस राय

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke