खबर लहरिया छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़, रायपुर में हुआ ‘क्वीर प्राइड मार्च’ का आयोजन

छत्तीसगढ़, रायपुर में हुआ ‘क्वीर प्राइड मार्च’ का आयोजन

छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर में 10 सितम्बर 2023 को क्वीर प्राइड मंथ  मार्च का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग जगह के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।  रंगमंज पर अपने गाने, नाटक और कविता के ज़रिये समाज में अपने अस्तित्व और हक़ की बात रखी। रायपुर में पहली बार क्वीर प्राइड मार्च सितम्बर 2019 में हुई थी, तबसे यहाँ पर सितंबर महीने के पहले रविवार को यहाँ पर क्वीर प्राइड मंथ मार्च का आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें – Disability Pride month 2023 : जानें क्या है ‘विकलांगता गौरव माह’, इतिहास व उद्देश्य

आधिकारिक रूप से, पहली बार क्वीर प्राइड परेड 1970 में न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित की गई थी। इस प्राइड परेड की स्थापना लिबरेशन इनशोवेशन कॉलेक्टिव (Liberation Involvement Collective) नामक संगठन ने की थी, जिसे आधिकारिक रूप से GAA कहा जाता है। इस प्रथम प्राइड परेड में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया था।

प्राइड मंथ को जून के महीने में मनाया जाता है लेकिन कई ये भी कहते हैं कि प्राइड मंथ को कभी भी माना सकते है। यह आयोजन आजकल पूरी दुनिया में मनाया जाता है और यौनिकता और लैंगिक समानता का प्रतीक माना जाता है। यह LGBTIQA+ के बारे में बात करता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke