खबर लहरिया Blog Disability Pride month 2023 : जानें क्या है ‘विकलांगता गौरव माह’, इतिहास व उद्देश्य

Disability Pride month 2023 : जानें क्या है ‘विकलांगता गौरव माह’, इतिहास व उद्देश्य

हर साल जुलाई में मनाया जाने वाला Disability Pride Month, विकलांगता समुदाय के इतिहास, उपलब्धियों, अनुभवों व संघर्षों के सम्मान करने का एक महीना है।

Disability Pride month 2023, know history and significance

                                                                                                         विकलांगता गौरव माह की सांकेतिक फोटो

जुलाई को Disability Pride month यानी विकलांगता गौरव माह के रूप में मनाया जाता है। देखा जाए तो विकलांगता व्यक्ति के विस्तृत जीवन का हिस्सा है जो हर व्यक्ति अपने जीवन के किसी न किसी पड़ाव पर ज़रूर से महसूस करता है। इसके साथ ही यह हमारी उस पहचान को भी परिभाषित करता है कि हम दुनिया को कैसे अनुभव करते हैं।

जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद भी विकलांगता को दरकिनार किया जाता है, उसे नज़र अंदाज़ किया जाता है और उसे मिथ्य से जोड़ा जाता है। यह पीढ़ी दर पीढ़ी देखा जा सकता है इसलिए ज़रूरी है कि सभी विकलांगताओं और उनसे जुड़ी पहचानों को स्वीकार किया जाए, उन्हें महत्व दिया जाए, सम्मान दिया जाए।

हर साल जुलाई में मनाया जाने वाला Disability Pride Month, विकलांगता समुदाय के इतिहास, उपलब्धियों, अनुभवों व संघर्षों के सम्मान करने का एक महीना है।

विकलांगता को लोग कई तरह से देखते और समझते हैं। वहीं समाज में अमूमन विकलांग लोगों को असहाय व दया की दृष्टि से देखा जाता है जो उन्होंने कभी नहीं चाहा। ऐसे में यह जानना और समझना बेहद ज़रूरी है कि विकलांग लोगों के लिए विकलांगता क्या है और उनका इसे लेकर क्या अनुभव और विचार है।

ये भी देखें – विकलांगो तक नहीं पहुंच रही योजना, जानें विकलांगता सर्टिफिकेट के आवेदन का ऑनलाइन तरीका

विकलांगता गौरव माह क्या है?

साल 1990 में यूएसए में शुरू हुए विकलांगता गौरव माह को “विकलांग लोगों के समावेश, जागरूकता और दृश्यता को बढ़ावा देने और विकलांगता की सार्वजनिक धारणा को फिर से परिभाषित करने” के लिए एक महीने के रूप में बताया गया है।

डिसेबिलिटी प्राइड की शुरुआत 1990 में उत्सव दिवस के रूप में हुई थी और इसे बोस्टन में आयोजित किया गया था। यह वही साल है जब अमेरिकी विकलांग अधिनियम (Americans with Disabilities Act) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

विकलांगता गौरव माह का पहला उत्सव 2015 में हुआ था, जो अमेरिकी विकलांग अधिनियम पर हस्ताक्षर किए जाने की 25वीं वर्षगांठ थी।

क्यों मनाया जाता है विकलांगता गौरव माह?

डिसेबिलिटी प्राइड मंथ, विकलांगता के बारे में बातचीत करने, विकलांग लोगों के जीवन के अनुभवों के बारे में धारणाओं को बदलने का अवसर प्रदान करता है। यह विकलांग समुदाय के बीच विविधता और अंतर का जश्न मनाने और हमारे कार्यस्थलों में सहकर्मियों को बेहतर ढंग से समझने और समर्थन करने के तरीकों पर प्रकाश डालने का एक तरीका है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस महीने का किसी व्यक्ति के लिए क्या मतलब है, पर इसका मुख्य उद्देश्य विकलांग होने पर गर्व करना है। साथ ही किसी के साथ बिना असहज महसूस किये हुए, खुद को न छिपाते हुए बिना किसी डर के जीवन जीना है व खुद को क्षमा न करना है।

एबलिज्म यानी समर्थवाद दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है जो विकलांग लोगों के रोज़मर्रा के जीवन में अड़चने पैदा करती है।

विकलांगता गौरव माह बातचीत के लिए उन लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाता है जो विकलांग समुदाय का हिस्सा नहीं हैं। ये लोगों को बताता है कि वह कैसे बेहतर सहयोगी बनें और समर्थन में वे क्या कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – सर्वनाम और पहचान : भाषा, भूमिका व विभिन्नता 

क्या विकलांगता गौरव माह व LGBTQ+ प्राइड मंथ संबंधित है?

विकलांगता गौरव माह व LGBTQ+ प्राइड मंथ को लेकर काफी सवाल उठते हैं कि एक-दूसरे से जुड़े हैं या नहीं जिसका जवाब है कहीं न कहीं हाँ व कई मायनों में नहीं भी।

कई ऐसे लोग हैं जो विकलांग समुदाय और एलजीबीटीक्यू+ समुदाय दोनों का हिस्सा हैं। यह किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद है कि वे इसे कैसे मनाना चाहते हैं या नहीं चाहते।

दोनों ही मंथ व्यक्ति की पहचान को लेकर है जिस भी रूप में वह अपनी पहचान महसूस करते हैं।

विकलांगता गौरव माह झंडे के बारे में जानें

                                                                                विकलांगता गौरव माह का झंडा/ सोशल मीडिया

झंडे को 2019 में एन मैगिल (Ann Magil) द्वारा डिजाइन किया गया था और शुरुआत में, इसमें चारकोल पृष्ठभूमि के साथ पांच चमकीले रंगों का “लाइटनिंग बोल्ट” बैंड था।

हालांकि, इस बात पर रोशनी डाली गई कि रंगों की चमक और विविधता के कारण झंडा कुछ विकलांग लोगों के लिए पूरी तरह से सुलभ नहीं था, इसलिए झंडे को और भी ज़्यादा सुलभ और समावेशी बनाने की अनुमति देने के लिए साल 2021 में एक नया संस्करण ज़ारी किया गया।

विकलांगता गौरव माह झंडे का क्या है प्रतीक?

चारकोल पृष्ठभूमि – समुदाय में उन लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जो समर्थवाद हिंसा का शिकार हुए हैं, साथ ही समुदाय में विरोध का प्रतिनिधित्व करते हैं।

“बैंड/रोड” आकार – यह दर्शाता है कि कैसे विकलांग लोगों को बाधाओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें उसके अनुसार ही अपना जीवन जीना पड़ता है। आकृति में अलग-अलग रंग जीवन को आगे बढ़ाने में रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करते हैं, और समुदाय किस तरह से जकड़ से आज़ाद हो रहा है।

रंग – रंग विकलांग समुदाय में अलग-अलग अनुभवों और आवश्यकताओं (मानसिक बीमारी, विकास संबंधी विकलांगता, अदृश्य विकलांगता, शारीरिक विकलांगता और संवेदी विकलांगता) का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अगर आप भी विकलांगता गौरव माह मनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विकलांग समुदाय के लोगों को योजनाओं का हिस्सा बनाना होगा। उन्हें लेकर जागरूकता फैलानी होगी और इसके साथ-साथ ताकि लोग विकलांगता के बारे में जानें और समझें, इसके लिए इवेंट्स की योजना बना सकते हैं। लोगों को उसमें आने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke