खबर लहरिया आवास फतेहपुर: बारिश से टूटे घर, बेघर हुए लोग

फतेहपुर: बारिश से टूटे घर, बेघर हुए लोग

फतेहपुर जिले के ग्राम पंचायत अढावल के मजरा दरिया डेरा में रहने वाली पात्र गरीब महिलाओं का आरोप है कि हम 10 साल से आवास की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमें आज तक आवास नहीं मिला है। जब ग्राम पंचायत के चुनाव आते हैं, तब प्रधान हमें वादा करते हैं कि आपको आवास दिया जाएगा और हमें वोट दें, जीतने के बाद आपको आवास दिलवाया जाएगा। जीतने के बाद किसी को हमारी समस्या का ध्यान नहीं रहता है। हमें यह बहुत बड़ी बात लगती है, क्योंकि हम गरीबों की कौन सुनता है।

ये भी देखें – महोबा : बारिश से बर्बाद हुए घरों की कहानी – लाडपुर गांव की आपदा

फतेहपुर जिले के ग्राम पंचायत अढावल के प्रधान राम औवतार का कहना है कि आवास की लिस्ट मैंने एक साल पहले भेजी थी, जिसमें 53 आवास आ चुके हैं और सभी बन चुके हैं। चार आवास अभी अधूरे हैं और उनकी दूसरी लिस्ट अभी आना बाकी है, जिसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। जो पात्र हैं, उन्हें अभी तक आवास नहीं मिला है, इसलिए उनके लिए एक नई लिस्ट तैयार की गई है और उसे ब्लॉक में जमा कर दिया गया है। हमें यही मांग है कि इस लिस्ट को पास करके उनको आवास दिया जाए। उन लोगों के लिए जिनके घर कच्चे हैं, घर गिर चुके हैं, जो बेघर हो चुके हैं, हम उन्हें आवास प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरी तरफ से भी पूरी कोशिश की जा रही है। जब ये आवास उपलब्ध होंगे, तभी हम उन्हें देंगे। मैं अभी कहां से प्राप्त करूं, लेकिन जब वे उपलब्ध होंगे, तो हम सभी पात्र लोगों को उन्हें वितरित करेंगे।

ये भी देखें – भदोही : बारिश से गिरे घरों के लोगों को अभी तक नहीं मिला आवास

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke