खबर लहरिया National पीएम विदेशी यात्रा पर कर रहे लोकतंत्र की वाह वाही! पर देश में हो रही हिंसा पर है चुप्पी 

पीएम विदेशी यात्रा पर कर रहे लोकतंत्र की वाह वाही! पर देश में हो रही हिंसा पर है चुप्पी 

नमस्कार दोस्तों ‘द कविता शो’ के इस एपीसोड में आपका स्वागत है। दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों की विदेश यात्रा पर गये हुए हैं। वह 20 जून 2023 से विदेश यात्रा में हैं। वो अमेरिका की यात्रा के लिए 20 जून को रवाना हो चुके हैं। दोनों देशों के सम्बन्ध मजबूत होंगे जो लोकतंत्र विविधता और स्वतंत्रता के मूल्यों को मजबूत और केंद्रित करता है।

प्रधानमंत्री जिस तरह से विदेश जाने का संदर्भ दे रहे है उससे ठीक विपरीत भारत के हालात हैं। भारत का मणीपुर राज्य हिंसा की आग में जल रहा है। वहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। 100 से ज़्यादा लोगों की अब तक जाने जा चुकी हैं। हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गये हैं। बलिया जिला के अस्पताल में हीट वेव से अब तक ५० से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं क्योंकि अस्पताल में डॉक्टर की कमी, बिजली और पानी का होना जैसे कई तरह की व्यवस्था न होना भी लोगों की जान ले रही है। असम,राजस्थान में बाढ़ से लोग घर से बेघर हो रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।

ये भी देखें – Manipur Violence : मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को लेकर 10 पार्टियों ने पीएम को लिखा पत्र

ऐसे हालातों में हमारे पीएम विदेश यात्रा कर रहे हैं। मणिपुर के हालातों के बारे में कुछ बोल नहीं रहें है। ये समय ऐसा है जब प्रधान मंत्री को मणिपुर की जनता अपनी गुहार सुनाने को बुला रही है, अपील कर रही है न्याय मांग रही है। आखिर क्या कारण है मोदी जी की आप वहां के बारे में मुंह बंद किए हैं? ऐसे में भारत को कैसे लोकतांत्रिक देश माना जाएगा आप ही बताइये।

जहां पर साम्प्रदायिक हिंसा हो रही है, जातिगत हिंसा हो रही है। जनता बूंद-बूंद पानी के लिए मर रही है। हीटवेव के कारण अस्पतालों में लोग तड़प-तड़प कर मर रहे है क्योंकि वहां पर कोई सरकारी सुविधा नहीं है तो आप अमेरिका में क्या गुणगान करेगें? भारत के बिगड़े हालातों को फील गुड फील गुड बता कर वाह वाही! लूटने से अच्छा है आप अपने देश के सच्ची तस्वीरों को पेश करें।

ये भी देखें – Heat stroke : यूपी-बिहार में भीषण गर्मी से 100 लोगों की मौत का अनुमान, मौतों के आंकड़ों पर कई सवाल

दोस्तों इस एपिसोड की चर्चा अगर आपको पसंद आई हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं। हमारा कंटेंट पसंद आये तो हमारी कम्युनिटी के सदस्य बने।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke 

Comments:

  1. ऐसा लगता हैं कि आपको पूर्व प्रधान मंत्रियों के उच्च कार्य क्रमों की जानकारी नही हैं। अभी के प्रधान मंत्री से ही आप सभी कामों की अपेक्षा रखती हैं। जो काम नहीं हुए उनकी चर्चा करना चाहिए लेकिन जो बहुत से काम हुए उनकी भी चर्चा करे।
    नागरिकों के अधिकारों ही नहीं, कर्तव्यों की भी बात करे l
    जनसंख्या नियंत्रण भी ज़रूरी हैं। समान कानूनी भी ज़रूरी हैं। सिर्फ नकारात्म फैलाना आपका उद्देश्य लगता हैं। ऐसा लगता हैं कई बार कि कोई agenda है जो सिर्फ़ विरोध और विरोध सरकार का और सिर्फ आलोचना बिना किसी सकारात्मक सूझाव के।
    आपकी फिल्म भी देखी हैं। आपके अच्छे कार्य सराहनीय है। समाज सुधार पर भी कुछ प्रयास करे। दुःख की बात हैं कि मुस्लिम समाज में व्याप्त कुरीतियों पर उनके समाज से कोई सुधारक खड़ा नही होता, राजा राममोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्या सागर, स्वामी दयानंद, विवेकानंद आदि जैसा। तीन तलाक से सरकार ने कानून बना कर बंद कराया। हलाला जैसी अमानवीय यातना====।

    अभी भी काफी सुधार के बाद अन्य समाजों में कुछ प्रगति हुई लेकिन और भी होना बाकी हैं। लेकिन मुस्लिम समाज का बुर्का, हिजाब, कट्टर सोच, जनसंख्या वृद्धि, बकरी ईद पर दिखती नृशंसता पर सभी पत्रकार भी मौन हैं।
    आपकी फिल्म देख कर आपसे उम्मीद हैं।

Comments are closed.