खबर लहरिया ताजा खबरें जब्द हुई ट्रक ने लोगों के रोजगार ही नहीं जिंदगी पर भी ग्रहण लगाया

जब्द हुई ट्रक ने लोगों के रोजगार ही नहीं जिंदगी पर भी ग्रहण लगाया

बांदा जिला के तिदवारी ब्लॉक के चिल्ला कस्बे में 1 जुलाई से अभी तक बालू के भरे ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे खड़े हुए हैं. जिसमें अभी तक वहां से हटाकर कहीं दूसरी जगह नहीं खड़े किए गए हैं. इसलिए सभी दुकानदारों का आरोप है कि 31 बालू के भरे ट्रक चिल्ला कस्बा के अंदर सभी दुकानदारों के सामने दो माह से खड़े कर दिए गए हैं। कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारी को किया है जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई है

इसकी वजह से कई ऐक्सिडेंट भी हुई है जिसमे व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस कारण से लगातार लोग यह उच्च अधिकारी और थाना चिल्ला में शिकायत दर्ज करा रहे हैं. और अपनी शिकायतों की फरियाद लगाया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं इसलिए सभी दुकानदारों का कहना है कि हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि हमारा जो पेपर है उसमें बाधा ना डाला जाए सरकार द्वारा यहां से ट्रक हटाकर और कहीं दूसरी जगह या मैदान में खड़े करा दिया जाए।

पैलानी एसडीम का कहना है कि जो ट्रक खड़े किए गए हैं उनकी व्यवस्था कहीं पर नहीं कराई गई है जब खनिज विभाग वाले इस तरह की लापरवाही करते हैं अगर परिवहन विभाग वाले ट्रक सीज करते हैं तो उनके खड़े कराने के लिए या पहले व्यवस्था किया जाए या नहीं थाना के अंदर खड़ा कराया जाए।