खबर लहरिया टीकमगढ़ मुख्यमंत्री से मिलने आई जनता को मिली निराशा

मुख्यमंत्री से मिलने आई जनता को मिली निराशा

टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आने वाले 30 अक्टूबर को पृथ्वीपुर विधानसभा का चुनाव होना है। वहीं जनदर्शन
आम सभा की गोर ग्राम पंचायत में सीएम शिवराज चौहान भी पहुंचे हैं।

सभा में आम जनता को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि। वहीं टीकमगढ़ जिले की हर ग्राम पंचायतों में हर घर पानी और विकास करने की भी बात कही गयी।

ये भी देखें :

इस गाँव में नहीं हुआ विकास का उदय

टीकमगढ़ जिले के गांव खोड़िया की रहने वाली आदिवासी महिला राजकुमारी ने बताया कि उसके पति विकलांग हैं और उसे पेंशन भी नहीं मिलती है। गुज़ारा कर पाना मुश्किल है। वह अकेली ही काम करती हैं। उनके पास आवास भी नहीं है। वह ऐसी ही कई तरह की परेशानियों से ग्रस्त हैं।

गांव खोड़िया की ही रहने वाली आदिवासी महिला उषा आदिवासी कहती हैं कि कुछ समय पहले बीमारी से उसके पति की मौत हो गयी थी। लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली है। वह सभा में आई तो पर सीएम को मिल ही नहीं पायीं।

गांव गोर के गोविन्द सिंह विश्वकर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आये थे तो उन्हें उनकी बेटी का नाम जुड़वाना था क्योंकि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के सरपंच और सेक्रेटरी कहते हैं कि नाम जुड़ गया है लेकिन जब कंप्यूटर में देखते हैं तो नहीं जुड़ा होता। वह कहतें हैं कि नेताओं की वजह से कोई सीएम से नहीं मिल पा रहा है। जब मिले ही नहीं तो समस्या का समाधान कैसे हो।

गांव गोर के रहने वाले विनय कुमार अहिरवार ने बताया कि है वह यहां पर सीएम को देखने के लिए आए थे। वह आगे कहते हैं कि यहां पर सीएम ने बच्चों के खेल मैदान के बारे में, स्वास्थ्य के बारे में ग्राम पंचायतों में विकास के बारे में जो भी घोषणा की है उन्हें नहीं लगता कि यह घोषणाएं पूरी हो पाएंगी।

ये भी देखें :

बिहार: शिक्षा सुधरेगी तभी होगा समाज का विकास- खुशबू चौहान युवा प्रत्याशी

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)