जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ गांव मवई कला से मऊ को जाने वाली लगभग 2 किलोमीटर सड़क बहुत ख़राब है। लोगों के अनुसार इस सड़क से लगभग पचासो गांव के लोग आते जाते हैं फिर भी इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। आये दिन लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं यही हाल मबई कला के पुल का है जो बरसात के समय में और जमुना जी के बाढ में डूब जाता है और कई महीनों तक लोग गाँव के बाहर नहीं जा पाते हैं।
ये भी देखें – अगर आपको बिहार की सैर करना हो तो इस जगह पर जरूर आये (टॉप 5 )
जब आनन्द शुक्ला विधायक हुए थे तो वादा किये थे जब मै जीत जाऊगा तो पहला काम काम मबई पुल बनवाउगा लेकिन विधायकी भी खतम होने वाली पर इस गांव में कोई भी विकास नहीं है। गाँव के लोग यहाँ सड़क और पुल की समस्या से बहुत परेशान है। आपको बता दें की इस गाँव को 2014 में यहाँ के सांसद भैरो प्रसाद ने गोद लिया था फिर भी यहाँ कोई विकास नहीं हुआ है, अब चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है और यहाँ के लोगों ने यह प्रण लिया है की वह चुनाव बहिस्कार करेंगे।
आनन्द शुक्ला विधायक मऊ मानिकपुर का कहना है पुल के लिए विधानसभा में आवाज उठायेगे और मऊ तक सड़क स्वकृति हो गई है बहुत जल्द बनेगी ।
पी डब्लू डी के अभिषासी अभियन्ता अरविन्द का कहना है कि मबई से मऊ तक सड़क बनने की स्वकृति हो गयी है।
अब की बार सीमेंट से सड़क बनेगी तो नही खराब होगी।
ये भी देखें – ये क्या, चुनावी मुद्दे जनता तय करे, कैसे? चन्द्रशेखर आज़ाद रावण से साक्षात्कार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)