खबर लहरिया चित्रकूट ये क्या, चुनावी मुद्दे जनता तय करे, कैसे? चन्द्रशेखर आज़ाद रावण से साक्षात्कार

ये क्या, चुनावी मुद्दे जनता तय करे, कैसे? चन्द्रशेखर आज़ाद रावण से साक्षात्कार

12 दिसम्बर को चित्रकूट जिले के हनुवा ग्रामपंचायत के कबरा पुरवा में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अजा़द अपने साथियों सहयोगियों के साथ पहुंचे। शुरूआत में ये लग रहा था कि जनता वहां नहीं आ रही बहुत कम भीड़ भाड़ दिख रही थी। जैसे-जैसे चंद्रशेखर आजा़द के आने का समय होता गया वहां दसों हजार लोगों की भीड इकट्ठा हो गई।

ये भी देखें – LIVE वाराणसी: चुनावी वादों से अलग है ज़मीनी हकीकत

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नम्बर 16 की जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा भारती ने किया। सरदार सेना के मोहित पटेल के सहयोग से पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की गई।
जनता ने खूब गर्मजोशी और बैंडबाजों के साथ स्वागत किया। वहां आई जनता से बातचीत करने पर कुछ लोगों में तो गुस्सा और न उम्मीदी थी। वहीं बहुत से लोगों मे चंद्रशेखर अजा़द से बहुत सारी उम्मीद थी लोगों का कहना था की हम सबको देख चुके अब अपने बीच के नेता को देखने आयें हैं।

ये भी देखें – महोबा: अखिलेश यादव की झलक पाने भारी मात्रा में पहुंचे समर्थक, अन्य पार्टियां भी चुनावी दौरों में पीछे नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)