बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पानी की समस्या सालों से चली आ रही हैं और आज भी पानी के लिए लोग कोसों दूर जाते हैं। बहुत से ऐसे भी गांव हैं जहाँ ग्रामीणों को पानी के लिए पूरा-पूरा दिन भटकते रहना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला है चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के नोनार ग्राम पंचायत में सामने आया है। गांव वालों ने बताया की उनके गाँव में लगभग दो महीने से पानी की टंकी खराब पड़ी है। इन लोगों का कहना है कि बीडीओ, सचिव सबको ग्रामीण इस समस्या के बारे में बता चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
गाँव में लगभग 50 हैंडपंप हैं लेकिन ज्यादातर खराब पड़े हैं। जो सही हैं उनसे पूरे गाँव को पानी नहीं मिल पाता है। लोगों ने यह भी बताया कि ज़्यादातर हैंडपम्पों में गन्दा पानी आता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे ज़्यादा पानी की परेशानी बालमीकि समुदाय के लोगों को होती है क्यूंकि कई बार उन्हें नल, हैंडपंप छूने नहीं दिया जाता है और उनके साथ भेदभाव किया जाता है। जब हमने इस मामले पर पहाड़ी विकास खंड के बीडीओ विपिन कुमार से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं आयी है, लेकिन फिर भी वो जाकर देखेंगे और लोगों की समस्या का हल निकालेंगे।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।