खबर लहरिया जिला ललितपुर के इस गाँव में आज तक लोगों को नहीं मिला राशन?

ललितपुर के इस गाँव में आज तक लोगों को नहीं मिला राशन?

जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी गाँव छायन के मुहल्ला नई बस्ती के लोगों की शिकायत है कि उन्हें आज तक कभी-भी राशन नहीं मिला। ना ही राशन लेने के लिए उनके पास राशन कार्ड है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी राशन कार्ड बनवाने की कोशिश नहीं की। बस्ती के लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी बार राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें फिर भी कुछ नहीं हुआ। इसे लेकर उन्होंने कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई भी उनकी बात नहीं सुनता। जिसकी वजह से मज़बूरन उन्हें अनाज बाज़ार से खरीदना पड़ता है, जो की उन्हें बहुत महंगा पड़ता है। चावल की कमीत 20 से 25 रूपये किलो है और उनकी एक दिन की दिहाड़ी सिर्फ 200 रूपये है। जिसमें उन्हें चावल के साथ-साथ सब्ज़ी और मसालें भी खरीदने होते हैं। लेकिन इतने कम पैसों यह सारी चीज़ें खरीद पाना उनके लिए बहुत मुश्किल है।

उनका कहना है कि वह बहुत मुश्किल से अपने परिवार और बच्चों का पेट भरते हैं। हर दिन महंगाई बढ़ने के साथ-साथ उनकी परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। बस्ती के लोगों का कहना है कि अगर उनका राशन कार्ड बन जाए तो उन्हें आनाज के लिए ज़्यादा मोल नहीं देना होगा, जिससे कुछ हद तक उनकी समस्याएं कम हो जाएंगी।

राशन देने वाले कोटेदार राकेश कुमार का कहना है कि सिर्फ कुछ ही ऐसे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उनकी कोशिश है कि वह बाकी के बचे हुए लोगों का भी ऑनलाइन आवेदन के ज़रिये राशन कार्ड बनवा दें। साल 2012 में हुए सर्वे के अनुसार 80 लोगों में से 50 लोगों के राशन कार्ड बने हुए थे और सिर्फ 30 ही ऐसे लोग थे जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे।

कोटेदार का कहना है कि हमने आवेदन तो कर दिया है जैसे ही राशन कार्ड बनकर आ जायेंगे बाकी के लोगों को भी राशन मिल जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं था। ना ही उनके पास राशन कार्ड से संबंधित कोई शिकायत दर्ज़ कराई गयी थी। अगर लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म भरें हैं तो वह इसकी जांच और सर्वे करवाएंगे। वह कहते हैं कि जो लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्र है उनका राशन कार्ड बनवाया जाएगा और साथ ही इस मुद्दे को लेकर कार्यवाही भी करवायी जायेगी।