पता- ग्राम पंचायत सिंहपुर गांव गिदारहा एवम् ग्राम पंचायत सिन्हाई ब्लॉक अजय गढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश की खबर _ मामला है बीपीएल राशन कार्ड का देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायतों में बीपीएल राशन कार्ड के लिए भटक रहे लोग लेकिन किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया नारा 2/3 साल से परेशान है लोग बीपीएल राशन कार्ड के लिए सरपंच से लेकर कलेक्टर तक के दरवाजे खटखटा ए लेकिन फिर भी बीपीएल राशन कार्ड का कोई पता नहीं चल रहा देखा जा रहा है कि गांव में जरूरतमंदों के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं है और जिन लोगों को आवश्यकता नहीं है उन लोगों को बीपीएल राशन कार्ड बने हुए हैं वहीं गांव के लोगों का कहना है कि हमें तो सरकारी योजना का लाभ ही नहीं मिल पाता क्योंकि हमें जानकारी ही नहीं दी जाती है के गांव में क्या चल रहा है अभी भी खाद्यान्न पति का सर्वे चलाया गया लेकिन ग्राम वासियों को पता ही नहीं गांव वालों का कहना है कि इस महंगाई में हम लोग कहां जाएं ना तो गांव में बंधी मजदूरी मिलती है और ना बीपीएल राशन कार्ड है कि हम लोग खाने का राशन कम पैसों में खरीद सकें देखा जा रहा है कि बीपीएल राशन कार्ड एक बड़ी समस्या बनती जा रही है और देखा जा रहा है कि ग्राम वासी अपने गांव से बाहर पलायन करते हुए नजर आ रहे हैं इसका कारण भुखमरी और बेरोजगारी है वही राशन कार्ड को लेकर हमारी बात तहसीलदार धीरज गौतम जी से उनका कहना है कि जिन लोगों ने आवेदन दिए हैं तो पटवारी से दिखवा कर जो लोग पात्र हैं उनके बीपीएल राशन कार्ड बनवा दिए जाएंगे देखते हैं कि गांव के लोगों के राशन कार्ड बन पाते हैं या नहीं अभी तक तो दो-तीन साल हो गए लोगों को आवेदन देते हुए लेकिन राशन कार्ड नहीं बने अब देखते हैं क्या हो रहा और सिनहाई ग्राम पंचायत में भी यही पोजीशन चल रही है यह गांव वासी भटक रहे खटखटा रहे अधिकारियों के दरवाजे